MP news:जांच के लिए मांगा विस्तृत ब्योरा भूपेंद्र सिंह से पूछा- किसकी सीडीआर निकाली, नाम बताओ!
MP news:जांच के लिए मांगा विस्तृत ब्योरा भूपेंद्र सिंह से पूछा- किसकी सीडीआर निकाली, नाम बताओ!
सागर/भोपाल . खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह से मोहन सरकार ने शिकायत का विस्तृत ब्योरा मांगा है, ताकि आरोपों की जांच ठीक से हो सके। सूत्रों के मुताबिक सरकार सिंह और उनकी टीम से चाहती है कि आरोपों के संबंध में उस व्यक्ति का नाम बताया जाए, जिसे पुलिस ने सीडीआर के नाम पर परेशान किया। रुपए वसूलने जैसा व्यवहार किया। हालांकि सिंह की ओर से शुक्रवार देर रात तक कोई ब्योरा नहीं दिया गया। उधर, सागर पुलिस ने विभागीय और बाहरी दोनों पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई, जिन्हें फोन टैपिंग आदि की आशंका थी। गौरतलब है कि सिंह ने सागर पुलिस पर आरोप लगाए थे कि कुछ लोगों की सीडीआर रिपोर्ट निकालकर उनसे वसूली कर रही है। छह माह से चल रहा है। सरकार ने आरोप को गंभीरता से लिया।
बीते दिन सागर आइजी प्रमोद वर्मा ने पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह से आग्रह किया था कि वे शिकायत करने वाले लोगों के नाम पुलिस से सांझा करें ताकि जांच जल्द व सटीक तरीके से हो सके।
सूत्रों की मानें पुलिस ने पिछले 5-6 माह में जिन भी केस में सीडीआर या सर्विलांस की तकनीक का उपयोग किया था, उन सभी मोबाइल नंबरों की सूचियों को सत्यापित कर रही है। इसमें थाना क्षेत्रवार जानकारी भी निकाली जा रही है।