मध्य प्रदेश

रात मे सड़क पर घूमने वालो की धरपकड़ शुरू

रात मे सड़क पर घूमने वालो की धरपकड़ शुरू

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कर्ई जगह बनाए गए चैक प्वाइंट्स पर हो रही चैकिंग

विराट वसुंधरा सीधी:-
आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने और अपराधों को रोकने पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है।इसी के चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर रात्रि गश्त तेज कर बेवजह घूमने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

पुलिस की माने तो वर्तमान मे जहां गणेशोत्सव का पर्व चल रहा है, तो वही कुछ दिनों बाद दुर्गोत्सव भी प्रारंभ हो जाएगा।इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक चल समारोह एवं जुलूस सहित विधानसभा चुनाव भी सन्निकट है।ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की अशांति उत्पन्न न कर सके।इसके लिए एसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने अभी से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

अपराधो मे आएगी कमी:-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश आपराधिक घटनाएं देर रात्रि मे ही घटित होती हैं।इसी के चलते रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही तिराहों व चौराहों पर लोगों से पूछताछ की जा रही हैं।इसलिए यह उम्मीद भी जाग उठी है कि इस सतर्कता के कारण अपराधों मे कमी आ सकेगी। इतना ही नहीं पुलिस विधानसभा चुनाव के पश्चात भी इसी तरह से बेवजह घूमने वाले लोगों की पूछताछ करने पर विचार कर रही है ताकि किसी भी हालत मे शांति व्यवस्था बाधित न हो।

रात्रि 12 बजे के बाद रोजाना हो रही पूछताछ:-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना रात 12 बजे के बाद सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।इस दौरान वाहनों मे घूमने वालो से सड़कों पर यूं आवागमन करने का कारण पूछने के अलावा उनका नाम,पता, उम्र एवं पहचान पत्र आदि की भी जांच की जा रही हैं।इतना ही नहीं संतोषजनक जवाब नहीं देने वालो पर पुलिस द्वारा निर्धारित कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button