Shahdol news, सरपंच, सचिव और बेंडर ने खा ली नाली, की राशि, फर्जी बिलो से कर दिया बड़ा घोटाला।
Shahdol news, सरपंच, सचिव और बेंडर ने खा ली नाली, की राशि, फर्जी बिलो से कर दिया बड़ा घोटाला।
नाली का धरातल मे कंही रता पता नहीं, भ्रष्टाचारियों ने सरकार को लगाया चूना।
ब्योहारी। जनपद पंचायत ब्योहारी मे भ्रस्टाचारियों का बोल बाला है। सरपंच, सचिव और बेंडर द्वारा सरकार के खजाना मे डांका डाला ज़ा रहा है। बिना निर्माण के फर्जी बिलो से लाखो का घोटाला किया ज़ा रहा है और हलात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी यह सब जानते हुए जानबूझ कर अंजान बने हुए है। ग्राम पंचायतो मे सरपंच सचिव द्वारा तरह – तरह के हथकंडे अपना कर सरकारी खजाने को लूट रहे है। क्षेत्रीय विकास की सरकार की मंशा को दर किनार कर केवल लूट खसोट करने मे जुटे हुए है। हैरानी की बात यह है कि इन्हे प्रशासनिक अधिकारियो का संरक्षण मिला हुआ है। यही वजह है कि भ्रस्टाचार उजागर होने के बाद भी उनका कुछ नहीं बिगड़ता जिस कारण उनके हौसले बुलंद है।
बिना निर्माण के फर्जी बिलो से लाखो का घोटाला –
जनपद पंचायत ब्योहारी के ग्राम पंचायत पपोढ मे सरपंच प्रेमलाल सिंह गोड़, सचिव श्रवण सिंह एवं वेंडर बाबू सिंह द्वारा हरिजन बस्ती मे सुदामा साकेत के घर से कंछेदी प्रजापति के घर की ओर जनपद मद से नाली निर्माण के नाम पर 405000 रूपये फर्जी बिलो के आधार पर माह जनवरी 2024 मे निकाल लिया गया है और नाली का निर्माण नहीं कराया गया। नाली का धरातल मे कंही रता पता नहीं है।
बाबू है कि मानते नहीं।
वीरांगना इंटरप्रइजे के प्रोपइटर बाबू सिंह जिनके द्वारा महदेवा पंचायत मे सरपंच सचिव से सांठ गांठ कर कई लाख रूपये का गोलमाल कराने मे अपनी अहम भूमिका निभाये जाने की चर्चा है जिसके लिये जनपद स्तर से नोटिस जारी कर पंचायत के सरपंच सचिव से जबाब चाहा गया है । बताया ज़ा रहा है कि ग्राम पंचायत पपोढ मे प्रेमलाल सिंह नाम मात्र के सरपंच है वंहा का पूरा निर्माण कार्य बाबू सिंह द्वारा कराया जाता है और निर्माण कर्यो मे अपने फर्म का बिल लगा कर राशि का आहरण कर शासकिय राशि की लूट की ज़ा रही है।
इनका कहना है ।
बाबू सिंह ही मुझे जिताये है। पूरा काम धाम उन्ही के द्वारा कराया जाता है। नाली अभी नहीं बना है। नाली बनवाने के लिये पैसा निकाला गया है बात सही है।
प्रेम लाल सिंह
सरपंच ग्राम पंचायत पपोढ