Sidhi MP समय-सीमा पत्रों की कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

0

Sidhi MP समय-सीमा पत्रों की कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

अभियान चलाकर समाधान में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतें निराकृत करायें – कलेक्टर।

 

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि सभी अधिकारी अभियान चलाकर समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि अन्य शिकायतों का भी निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करायें। अन अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम होनी चाहिए। बजट के अभाव के कारण लंबित शिकायतों को छोड़कर शेष सभी शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिसमें राज्य स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है, लगातार पत्राचार कर फॉलोअप करें।

कलेक्टर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही तत्परता से पूर्ण करें। गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संवेदनशील विषयों पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जावेगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी सिहावल एसपी मिश्रा, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.