MP Road Accident: उमरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, खनन अधिकारी समेत 5 की मौत

0

MP Accident News: आपको बता दे कि एमपी के उमरिया जिले में शहडोल-उमरिया हाईवे NH 43 (Shahdol-Umaria Highway NH 43) पर भीषण हादसा हो गया, जहाँ एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर (out of control) एक पेड़ से टकरा गय, कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पढ़े पूरी खबर-

घटना बीती रात उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी के मदारी ढाबा के पास की है, एक खनन अधिकारी (mining officer) सहित 5 लोगों को ले जा रहा एक वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई और सभी की मौत हो गई, ये पांचों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे.

चौकी प्रभारी शैलेन्द्र चतुवेर्दी घुनघुटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल खनिज विभाग निरीक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधन अवनीश दुबे, प्रकाश जगत, अमित शुक्ला, दिनेश सारीवन एवं इंजीनियर गोहपारू सहित पांच लोग उमरिया जिले में घूमने गये थे, वहां से लौटते वक्त ये भयानक हादसा हुआ.

रात मे सड़क पर घूमने वालो की धरपकड़ शुरू

विकास के रथ पर सवार रीवा में जड़ गया एक और नगीना पर्यटन के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.