MP news:बच्ची से रेप, चौथे दिन आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर!
गुना . दस साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले मुकेश जाटव (40) को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया। रविवार रात केदारनाथ के जंगल में वह छिपा था। पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस को उसके पैर पर गोली चलानी पड़ी। म्याना में चार दिन पहले बच्ची मां के साथ गेहूं पिसवाने बाजार गई थी। तभी आरोपी ने कहा कि दुकानदार ने तुम्हें 100 रुपए कम लौटाए हैं। बच्ची को भेज दो, रुपए दिलवाता हूं। मां ने बेटी को भेजा, इसके बाद बच्ची जंगल में मिली।