MP News: सिंधिया समर्थकों को अब कांग्रेस में नहीं मिलेगी एंट्री, पार्टी हुई सख्त
MP News: जनाक्रोश के बीच छतरपुर (Chhatarpur) पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वालों को हम स्वीकार नहीं करेंगे. दल बदल की प्रक्रिया (Process) हुई खत्म-
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी सिंधिया समर्थकों को कांग्रेस में वापस नहीं आने देगी.
दरअसल, बुन्देलखंड में कांग्रेस के जनाक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव छतरपुर पहुंचे थे, जहां पिछले साल सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि जो हम नहीं करेंगे. उन्हें बिल्कुल ले लो. इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.
भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकार्ड तोड़े
इस दौरान अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार ने घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज प्रदेश में भाजपा नेता और अधिकारी सरकारी योजनाओं में 50 प्रतिशत तक कमीशन ले रहे हैं। आज सरपंच और अधिकारी बताएं कि प्रदेश में किस तरह से लूट मची हुई है।
उन्होंने नेताओं के बीच मतभेदों पर भी बात की
अरुण यादव ने राजनगर और महाराजपुर में नेताओं के बीच उपजे मतभेद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में सभी को बोलने की आजादी है इसलिए कई मतभेद हैं लेकिन पार्टी पूरी तरह एकजुट है.
यात्रा गणेश चतुर्थी से शुरू हुई
गणेश चतुर्थी पर कांग्रेस ने प्रदेश के सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा शुरू की. 15 दिनों में 11,400 किलोमीटर की इस यात्रा में छोटी-बड़ी सभाएं होंगी. इस बीच कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार की नाकामियां गिना रहे हैं और उस पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला मॉनिटरिंग कर रहे हैं
चुनाव से पहले जन आकाश यात्रा कांग्रेस का बड़ा अभियान है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रदेश स्तर पर इसकी निगरानी कर रहे हैं, जबकि लोकसभा पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रखेंगे. इसकी रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को भेजी जाएगी।
MP Road Accident: उमरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, खनन अधिकारी समेत 5 की मौत
एसएएफ कर्मियों ने विधायक एवं कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र