MP News: पीएम का रोड शो शुरू, मोदी-मोदी के नारों से गूंजी जंबूरी मैदान

0

पीएम मोदी(PM Modi) आज राजधानी भोपाल का भ्रमण(Tour of Bhopal) करेंगे

 

पिछले छह महीने में पीएम का यह सातवां दौरा है. पीएम जंबूरी मैदान में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे और करीब 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान पहुंच गए हैं. वे खुली जीप में कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर पहुंचेंगे.

पीएम मोदी जंबूरी मैदान के लिए निकल दिए हो गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान के लिए रवाना हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंच गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी के मन में मोदी हैं और एमपी के मन में मोदी हैं। मप्र की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी।

मंत्रियों का आना जारी रहा

जंबूरी मैदान में केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी अध्यक्ष और नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. नेता मंच पर पहुंच गए हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंची हैं. महिलाएं केसरिया रंग की कमल के फूल की साड़ी पहनती हैं और माथे पर श्री राम लिखा हुआ टैटू बनवाती हैं। बीजेपी कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

पीएम मोदी भोपाल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं. वहीं, सीएम शिवराज जंबूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.

भेल से जंबूरी मैदान तक सजाए गए मंच

सीएम शिवराज सिंह चौहान जंबूरी मैदान के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल में खास तैयारियां की गई हैं. भेल से लेकर जंबूरी मैदान तक विशेष सजावट की गई है. जगह-जगह मंच सजाए गए हैं. कलाकार आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं.

पं. दीन दयाल उपाध्याय पर आधारित प्रदर्शनी

केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद एवं वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. रविवार। जंबूरी मैदान महाकुंभ आयोजन स्थल पं. दीन दयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

रीवा : बदले कि भावना से दो युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर हत्या करने का किया प्रयास, पुलिस ने दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार…

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.