MP News: दीपक की लौ से हुई घटना गणेश पंडाल में रूई से बनी बर्फ की गुफा लगी आग 

0

मध्य प्रदेश के बड़वानी(Barwani) में रविवार रात गणेश झांकी के मंडप(Ganesh Tableau Pavilion) में आग लग गई

देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आधे से ज्यादा पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

घटना शहर के झंडा चौक स्थित बड़वानी हेरिटेज के नाम से संचालित गणेश जी के जानकी पंडाल में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़वानी हेरिटेज झांकी समिति द्वारा प्रतिदिन शानदार झांकियों का आयोजन किया जाता है। रविवार को भगवान गणेश की महाआरती के बाद समिति के सदस्य प्रसादी का वितरण कर रहे थे। इसी बीच दीपक की लौ से गणेश प्रतिमा के पास रूई की बनी बर्फ की गुफा जगमगा उठी।

कपास सड़ने से आग तेजी से फैल गई। सारा डेकोरेशन जल गया. साथ ही आधे से ज्यादा पंडाल जल गया. समिति के लोगों और नगर पालिका की दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

 

MP News: पीएम का रोड शो शुरू, मोदी-मोदी के नारों से गूंजी जंबूरी मैदान

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.