रीवा: खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से धड़ल्ले से जारी है मोरम का अवैध उत्खनन।

0

रीवा: खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से धड़ल्ले से जारी है मोरम का अवैध उत्खनन।

रीवा जिले में आए दिन अवैध खदानें संचालित होती रहती हैं रीवा शहर के आसपास या मऊगंज जिला हो या फिर गढ़ कटरा क्षेत्र हो सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भी आए दिन अवैध खदानें संचालित कर खनन माफिया जेसीबी लगाकर गहरी खाई खोद देते हैं और उन खदानों में बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं और जनहानि भी होती है।

 

ताजा मामला गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से सामने आया है जहां जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खदान खोदी जा रही है ग्रामीणों ने इस अवैध उत्खनन का वीडियो बनाकर भेजा है ग्रामीणों का कहना है कि त्योंथर तहसील क्षेत्र के ग्राम सर्रा में सड़क निर्माण कलवारी से लाल गांव के लिए अवैध रूप से मोरम खोदी जा रही है जहां 10 फीट गहरी खाई बना दी गई है।

 

ज्ञात हो कि इस तरह से आए दिन खबरें सामने आती हैं की मनमाना तरीके से कहीं भी खनन माफिया मोरम और पत्थर की खुदाई करते रहते हैं जबकि खनिज विभाग और शासन द्वारा खदानें चिन्हित की जाती हैं लेकिन शासन द्वारा चिन्हित की गई आराजी पर खदान ना संचालित कर दूसरी जगह पर अवैध उत्खनन किया जाता है और शासन के लाखों के टैक्स की चोरी होती है देखने में आया है कि स्थानीय शासन प्रशासन और खनिज विभाग भी इस मामले में गंभीर नहीं है जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और कहीं भी खदान खोदने लगते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.