मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हनुमना आगमन को लेकर कमिश्नर रीवा संभाग ने की तैयारियों की समीक्षा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हनुमना आगमन को लेकर कमिश्नर रीवा संभाग ने की तैयारियों की समीक्षा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार अक्टूबर को मऊगंज जिले के हनुमना का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री जी राज्य स्तरीय समारोह में आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे के तैयारियों की समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। कमिश्नर अनिल सुचारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरा कर लें। मुख्य कार्यक्रम स्थल अर्जुनपुर गांव में प्रस्तावित किया गया है। मैदान के समीप उचित स्थान पर हेलीपैड का निर्माण कराएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल तथा वाहनों के पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था करें।
कमिश्नर ने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में हितग्राही तथा आमजन शामिल होंगे। उनके बैठने, पानी, छाया, साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था करें। कलेक्टर मऊगंज मुख्यमंत्री जी के दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित सभी अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी करा दें। कलेक्टर रीवा समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं में समन्वय करेंगी। बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि समारोह के लिए समय पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। मऊगंज जिले को सभी आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सीएमएचओ डॉ केएल नामदेव, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एएन द्विवेदी, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी आईके त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।