MP NEWS ; आठ शिक्षक निलंबित, अधिकारियों को नोटिस जारी
आठ शिक्षक निलंबित, अधिकारियों को नोटिस जारी
MP NEWS ; मध्य प्रदेश के सागर जिले में पदस्थ शिक्षकों की जगह अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों से शिक्षण कार्य कराए जाने का मामला सामने आने पर जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल को दोषी ठहराया है. प्राचार्य ने तीन जनशिक्षक और पांच शिक्षक समेत कुल आठ शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया है.
ऐसे शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को भी कहा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर कल विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मालथौन द्वारा माध्यमिक शाला भेलैंया एवं प्राथमिक शाला मझेरा का निरीक्षण किया गया तथा संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार रूप सिंह चढ़ार और इंद्रविक्रम सिंह परमार, अनिल मिश्रा, श्रीमती जानकी तिवारी और अवतार सिंह ठाकुर प्रथम दृष्टया दोषी हैं। पांचों को सोमवार को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि इन निलंबित शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है. तीन जन शिक्षकों में जनपद शिक्षा केंद्र खुरई के प्रभारी जन शिक्षक भोलाराम अहिरवार, जैसीनगर विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक हरिशंकर लोधी और मालथौन जनपद शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक जगभान अहिरवार पर निगरानी न रखने और अपने पद के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। लेकिन इन तीनों को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.