MP : news, पति की शिकायत करने थाने गई महिला पर फिदा हुए टीआई डालने लगे डोरे।
MP : news, पति की शिकायत करने थाने गई महिला पर फिदा हुए टीआई डालने लगे डोरे।
जब जनता परेशान होती है तो पुलिस का सहारा लेती है और जब पुलिस की बर्दी वाले ही गलत करने लगें तो जनता किस पर भरोसा करे हालाकि यह मामला एक ऐसी महिला से जुड़ा है जो अपने पति से तंग होकर पुलिस के पास फरियाद लेकर गई थी जहां उसे नई मुसीबत ने घेर लिया यहां थाना प्रभारी पर आरोप है कि पीड़ित महिला जब उनके पास मदद के लिए गई तब उन्होंने सहानुभूति दिखाते हुए कुछ और डिमांड करने लगे। पूरा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है जहां हरसूद थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी थाने में थाना प्रभारी मौजूद थे जो पीड़ित महिला पर फिदा होकर डोरे डालते हुए महिला पर दवाब बनाने लगे कि पति को छोड़ मेरे साथ रहने लगो अब यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है जहां टीआई अमित कोरी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच करते हुए जांच बैठाई है।
सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार टीआई अमित कोरी द्वारा महिला को मोबाइल पर बार-बार मैसेज किया जाता था और अपने साथ रखने का दबाव बनाया जा रहा था हालात यह हुए कि स्वर्ग से गिरे तो खजूर में अटक गए यहां पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायत थाने में करना महिला के लिए परेशानी का कारण बन गया टीआई अमित कोरी द्वारा पीड़ित महिला की मजबूरी में टीआई अपना फायदा उठाकर डोरे डालना शुरू कर दिए और महिला के मोबाइल पर बार-बार मैसेज भेजकर परेशान करने लगे टीआई से परेशान महिला ने बीते बुधवार देर शाम परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय खंडवा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा टीआई को लाइन हाजिर कर जांच बैठाई गई है
महिला द्वारा मोबाइल में की गई चैटिंग और वाइस रिकार्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को दी गई है महिला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था तंग आकर महिला थाने मदद के लिए गई थी जहां टीआई ने आपदा में अवसर ढूंढना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़िए 👇
खेत मे पीट-पीटकर किसान की हत्या, बोरवेल से पानी लेने पर हुआ विवाद
खेत मे पीट-पीटकर किसान की हत्या, बोरवेल से पानी लेने पर हुआ विवाद