उज्जैन मे दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को आया होश, होश, दुष्कर्म के बाद मरने की कगार पर पहुंच गई थी बालिका…

0

उज्जैन मे दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को आया होश, होश दुष्कर्म के बाद मरने की कगार पर पहुंच गई थी बालिका।

 

विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो मध्य प्रदेश

🛑  इंदौर : उज्जैन में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, जी हाँ एक रिक्शा चलाने वाला युवक इतना वहसी हो गया था कि बहन जैसी मासूम बालिका से उसने वो कृत्य किया, जिसके बारे मे कोई कल्पना नहीं कि जा सकती,
दुष्कर्म कि घटना के बाद उसे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया, जहाँ उसका ऑपरेशन किया गया है, और उसके ठीक होने की उम्मीद है, हालांकि वह अभी भी गहरे सदमे और पीड़ा में है,
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्ची जो होश आते ही अपनी मां को याद कर रही है, दुष्कर्म और क्रूरता से पीड़ित 15 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता उस समय मरने की कगार पर थी जब वह लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी, और मदद कि जगह लोग उसे भगा रहे थे, उनकी मानवता जैसे मर चुकी थी,
मिली जानकारी के अनुसार.. दुष्कर्म पीड़िता बालिका के प्राइवेट पार्ट मे चोट गंभीर आई हैं, अगर इलाज में थोड़ी और देरी हुई होती तो उसकी जान भी जा सकती थी, उसका आपरेशन किया गया है और उसके ठीक होने की उम्मीद है, हालांकि वह अभी भी गहरे सदमे और पीड़ा में है,

बालिका को जब भी होश आता है, तो वह अपनी मां को बुलाती है और अपनी स्कूल यूनिफॉर्म मांगती है (जो उसने उज्जैन में दुष्कर्म के समय पहनी हुई थी), उसके परिवार जनो ने मानसिक रूप से उसे अस्थिर बताया है,

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में पिछले दिनों 15 साल की एक बालिका के साथ दुष्कर्म कि वारदात हुई थी, वह उज्जैन की गलियों में खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में मदद की भीख मांगती रही, कुछ लोगों ने उसे पैसे भी दिए, बाद में एक पंडितजी ने बच्ची को कपड़े दिए और पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस बालिका से पूछताछ कि, और उसके बाद एक रिक्शा चालक भरत सोनी को दुष्कर्म करने के मामले मे गिरफ्तार कर लिया गया है,

• उज्जैन एसपी का शख्त आदेश….
उज्जैन शहर में जितने भी ऑटो, ई-रिक्शा व मैजिक वाहन के चालक है, अब सभी का पुलिस वेरिफिकेशन होगा, ड्राइवरों का चरित्र वेरिफिकेशन से लेकर कई चीजों पर काम होगा, एसपी सचिन शर्मा ने इसके निर्देश भी वरिष्ठ अधिकारियो को दे दिए हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.