Shahdol MP: कमिश्नर एवं कलेक्टर ने विजेता कराटे खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं।
Shahdol MP: कमिश्नर एवं कलेक्टर ने विजेता कराटे खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं।
👉 मानसिक स्थिरता को खेल करता है विकसित- कमिश्नर
👉 शहडोल जिले के खिलाड़ी हर विधाओं में पारांगत- कलेक्टर
शहडोल । मैंगलोर कर्नाटक में आयोजित ओपन शौर्य अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शहडोल जिले के विजेता खिलाड़ियों को आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक स्थिरता और टीम वर्क की भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल आवश्यक है।
खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि शहडोल जिले के खिलाडी कराटे, फुटबाल, क्रिकेट जैसे अन्य विधाओं में पारांगत है। कलेक्टर ने कहा कि शहडोल जिले के खिलाड़ी हर खेलों में आगे बढ़े और अपने गांव, कस्बे, जिले, प्रदेश, देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।
साथ ही विजेता खिलाड़ियों को कमिश्नर एवं कलेक्टर ने ट्रैक शूट भी वितरित किये। इस अवसर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल पाठक, सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद, मैंगलोर कर्नाटक में आयोजित ओपन शौर्य अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी व कोच उपस्थित थें।