मध्य प्रदेश

MP news:कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के पैर पकड़ हुए नतमस्तक लिया आशीर्वाद!

MP news:कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के पैर पकड़ हुए नतमस्तक लिया आशीर्वाद!

 

 

 

 

 

 

 

 

सबनानी के बयान पर मीडिया ने पूछा तो टाल गए सिंधिया
‘मैं बयान के बयान में नहीं लगता’

अशोकनगर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय रविवार को नतमस्तक नजर आए। राय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के बाहर सिंधिया का इंतजार कर रहे थे। समीक्षा बैठक के लिए सिंधिया पहुंचे तो विधायक राय ने दौड़कर महाराज कहते हुए उनके पैर छुए। सिंधिया ने कंधे पर हाथ रखा, फिर दोनों साथ में कक्ष में पहुंचे।

 

 

 

 

 

गुना. विजयपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली हार को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीते रोज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रचार के लिए न बुलाए जाने पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा में ही गुटबाजी नजर आ रही है। सिंधिया ने कहा था कि उन्हें प्रचार में बुलाया जाता तो वे जाते। इस पर प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने कहा था कि सिंधिया को बुलाया गया था। रविवार को सिंधिया से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने यह कह सवाल टाल दिया कि बयान के बयान में नहीं लगता।

 

 

 

 

 

माफिया को बताया मगरमच्छ...

अशोकनगर में सिंधिया ने माफिया को मगरमच्छ कहा। कलेक्टर से बोले कि क्रांति जगाते रहें। कार्रवाई में पीछे नहीं, हमेशा आपके आगे खड़ा हूं। बैठक में बिना ड्राइंग पहुंचे अधिकारियों को फटकार लगाई। मल्टीपरपज कैपस की डिजाइन फिर से बनाने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

सिंधिया ने जननी संगनी कार्यक्रम में कहा कि जिले में भू-माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। राशन माफिया को भी कलेक्टर-एसपी ने पकड़ा है। ऐसे बड़े मगरमच्छ हैं, जिन्होंने 10 से लेकर 45 लाख का राशन खाया है। ऐसे मगरमच्छों को सलाखों के पीछे रखा जाएगा, मैंने संकल्प लिया है। प्रेसवार्ता में सिंधिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भेजा है और नवीन भवन भी बनाने जा रहे हैं, जिसमें 350 बिस्तर का अस्पताल होगा। उसके केवल बिस्तरों की संया ही नहीं बढ़ा रहे, बल्कि उसमें उपकरण व स्टाफ की लिस्टिंग हो, इसके लिए हमने तैयारी कर ली है।

 

 

 

 

मामले में अशोकनगर विधायक हरिबाबू राय ने कहा कि वह हमारे समानीय हैं। हम समान करते हैं। मीडिया ने पूछा कि इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस सिंधिया को घेरती है तो विधायक बोले कांग्रेस ऐसा कभी नहीं बोली। भाजपा बोला करती थी कि ऐसा नहीं करेंगे वैसा नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button