पूर्व विधायक अभय मिश्रा के पूर्व में कर्मचारी रहे दो लोगों ने किया बड़ा खुलासा।
भाजपा नेता पूर्व विधायक अभय मिश्रा के पूर्व में कर्मचारी रहे दो लोगों ने किया बड़ा खुलासा।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले की चर्चित विधानसभा सीट सेमरिया में राजनीतिक दलों के बीच चुनाव को लेकर अपने-अपने तरीके से तैयारी की जा रही है तो वहीं पूर्व विधायक अभय मिश्रा पर विधायक और भाजपा के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है यहां तक की दूसरे दल के नेता को लगाकर षडयंत्र पूर्वक विरोध कराने के आरोप भी लगे हैं
देखा गया है कि वर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ कांग्रेस में रहते अभय मिश्रा मुखरित होकर विरोध करते थे और उनके विरोध करने का जो तरीका है वह किसी से छिपा नहीं है अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए हैं तब भी विरोध जारी है हां तरीका बदला है लेकिन तेवर वही है।
वर्ष 2018 में कांग्रेस से चुनाव लड़ने के दौरान अभय मिश्रा के लिए काम करने वाले सेमरिया क्षेत्र के विवेक गौतम और मंजुल मयंक मिश्रा ने बताया कि रुपए देकर एक आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा और अपने यूट्यूबर पत्रकार को उन्होंने विधायक का विरोध करने के लिए लगा रखा है। विवेक गौतम ने कहा कि सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी क्षेत्रीय नेता होने के साथ-साथ जनता में काफी लोकप्रिय हैं और उनके कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में छोटे और बड़े कार्य मिलाकर लगभग 2000 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं।
विधायक के विकास कार्यों को ना तो विपक्षी पचा रहे हैं और न स्वयं भाजपा में आने वाले अभय मिश्रा पचा पा रहे हैं विधायक रहते अभय मिश्रा और उनकी पत्नी नीलम मिश्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जाता था विधायक निधि का दुरुपयोग भी किया गया था अभय मिश्रा के चंगुल से सेमरिया क्षेत्र की जनता आजाद हुई और जनता को सेमरिया क्षेत्र के विधायक केपी त्रिपाठी के रूप में जनसेवक मिले भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही जानता भी केपी त्रिपाठी के साथ है रीवा से चुनाव हारने के बाद सेमरिया में अपनी राजनीतिक जमीन तलासने वाले अभय मिश्रा को यहां निराशा ही हाथ लगेगी उनका तिलस्म और षड्यंत्र जनता बेहतर समझती है अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में अभय मिश्रा ने सेमरिया क्षेत्र में भी ठेकेदारी किये थे भ्रष्टाचार किया और हजारों करोड़ के मालिक बन गए अभय मिश्रा द्वारा अपने फार्म हाउस में किए गए विकास और अतिक्रमण तथा भ्रष्टाचार के साथ अपने शराब कारोबारी पार्टनरों के साथ की गई धोखाधड़ी से बचने के लिए उन्होंने भाजपा की शरण ली है।
विधानसभा क्षेत्र सेमरिया की जनता अपने क्षेत्र के विधायक के पी त्रिपाठी को अभय मिश्रा और नीलम मिश्रा के मुकाबले बेहतर नेता मानती है सेमरिया क्षेत्र में केपी त्रिपाठी का बड़ा जनाधार है और अभय मिश्रा के अत्याचार से भाजपा कार्यकर्ता और जनता आजाद हो चुकी है अभय मिश्रा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं लेकिन सेमरिया क्षेत्र को उन्होंने अपना चारागाह बना रखा है अभय मिश्रा का केवल एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से वर्तमान विधायक को बदनाम करके उनकी छवि को धूमिल किया जाए अभय मिश्रा के ऐसे कारनामों से जनता भली भांति परिचित है केपी त्रिपाठी 8 हजार वोटो से चुनाव जीते थे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के पी त्रिपाठी को 20 हजार से अधिक मतों से चुनाव जिताएगी।
अभय मिश्रा के पूर्व दोनों कर्मचारी रहे विवेक गौतम और मंजुल मयंक मिश्रा ने अभय मिश्रा के बारे में कहा कि व्यक्तिगत रूप से अभय मिश्रा द्वारा न सिर्फ विधायक केपी त्रिपाठी को षड्यंत्र करके बदनाम किया जा रहा है बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़कर भाजपा को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन संगठित भाजपा कार्यकर्ता सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी सूरत में जनता अभय मिश्रा और नीलम मिश्रा को स्वीकार नहीं करेगी उनके कार्यकाल में उनका खुद का विकास हुआ था भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को अपमानित होना पड़ता था और अब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अभय मिश्रा द्वारा फिर सेमरिया क्षेत्र को नुकसान पहुंचने का काम किया जा रहा है।