बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रतलाम में प्रदर्शन

रतलाम, बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज मध्यप्रदेश के रतलाम में “जन आक्रोश रैली” निकाली गयी, जिसमें हजारों महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से बंगलादेश के मामले में प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

बंगलादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे ‘अकल्पनीय अत्याचारों’ को रोकने के लिए भारत के प्रभावी हस्तक्षेप और हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर रतलाम जिले के सकल हिन्दू समाज द्वारा निकाली गई जन आक्रोश रैली में हजारों महिला पुरुष शामिल हुए।

व्यवसाइयों ने अपने व्यवसाय बंद रख कर रैली में शिरकत की।

साधु संतों के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में आम लोगो के साथ साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर, अभिभाषक और गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली में कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप और कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

 

बंगलादेश के संदर्भ में रैली में शामिल लोगों ने कहा कि वहां पर मंदिरों पर हमले कर मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। ‘इस्कॉन’ के संत को बेवजह देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहां के हिन्दुओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार

द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर इस रैली का आयोजन किया गया। रैली का समापन जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप हुआ और वहां पर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस तरह की रैलियां इस अंचल के साथ ही पूरे प्रदेश में हिंदू समाज की ओर से निकाली जा रही हैं।

Exit mobile version