MP news, अजब गजब मामला: थाना में भिड़ गए एक ही पत्नी के दोनों पति मामला सुलझाने पुलिस के छूटे पसीने।

0

MP news, एक पत्नी के लिए थाने में भिड़ गए दो पति मामला सुलझाने पुलिस के छूटे पसीने।

 

एक युवती ने 2 महीने के भीतर ही दो युवकों से विवाह कर लिया अब दोनों पति अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए एक दूसरे से भिड़ गए यह अजीबोगरीब मामला बीते बुधवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है जहां एक महिला ने बीते दो महीने के अंदर ही दो अलग-अलग युवकों से कोर्ट मैरिज की थी पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन यह मामला तब सुर्खियों में आ गया जब महिला के पहले पति ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की उसने उसकी पत्नी गुमशुदा हो गई है पति की शिकायत पर बालाघाट पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तब महिला मिल गई और जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तब महिला का दूसरा पति भी सामने आ गया और जो कहानी सामने आई उसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए और पसीने छूटने लगे।

पुलिस के सामने ही दोनों युवक भिड़ गए और पुलिस की मौजूदगी में महिला को अपनी पत्नी साबित करने में जुट गए दोनों युवक दावा कर रही थी कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना में पहले बाहर और फिर थाने के अंदर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा पता चला कि लड़की ने दोनों लड़कों से महज दो महीने के भीतर ही अलग-अलग तारीखों में कोर्ट मैरिज की है पहली शादी रोहित उपवंशी से की थी पहले पति ने बताया कि 8 साल से उसके प्रेम संबंध लड़की के साथ चल रहे थे और दोनों ने बीते अक्टूबर माह में कोर्ट मैरिज की थी, तो वहीं दूसरे राहुल नामक पति से चार दिन पहले ही विवाह किया था।

इस प्रेम कहानी को सुनकर पुलिस भी हैरान थी कि क्या करें और क्या ना करें ऐसे में दोनों पक्ष ने पुलिस ने समझाते देते हुए बात किया और निर्णय पत्नी पर छोड़ दिया अंततः पत्नी ने अपने पुराने प्रेमी रोहित उपवंशी को छोड़कर नए पति राहुल के संग रहने का निर्णय किया।

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa news: दो पिता वाले पुलिस SI की खुली पोल, प्रॉपर्टी हथियाने किया था कारनामा

 

Rewa news: दो पिता वाले पुलिस SI की खुली पोल, प्रॉपर्टी हथियाने किया था कारनामा!

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.