MP news, देर रात CM डॉ मोहन यादव पहुंचे कैंसर अस्पताल।

0

MP news, देर रात पहुंचे कैंसर अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री।

 

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीती देर रात भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना अस्पताल में मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा निवासी स्वरूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन निवासी रामकरण कुशवाहा ,सागर जिले के खुरई निवासी श्रीमती कलावती, सतना जिले के निवासी सनत कुमार और हरदा जिले के निवासी मुकेश कलम से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं।

कैंसर मरीजों के उपचार में गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है प्राप्त जानकारी अनुसार सीधी जिले की निवासी श्रीमती तारा पांडेय आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके उपचार के लिए होने वाले खर्च का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही गई है इसके लिए मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ प्रदेश के नागरिकों को बेहतर से बेहतर इलाज की सभी तरह की सुविधाएं दे रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था भी की गई है प्रदेश की शासकीय चिकित्सालयों में जांच और दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था दी गई है इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: यहां भ्रष्टाचार की जांच में हो जाता है भ्रष्टाचार, कहां दफ़न हो गयी HNBC घोटाले की फाइल,,?

Rewa MP: यहां भ्रष्टाचार की जांच में हो जाता है भ्रष्टाचार, कहां दफ़न हो गयी HNBC घोटाले की फाइल,,?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.