Shahdol MP: डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर ABVP द्वारा आयोजित की गई संगोष्ठी।

0

Shahdol MP: डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर ABVP द्वारा आयोजित की गई संगोष्ठी।

 

शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर जी के पुण्यतिथि (सामाजिक समरसता दिवस) पर पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय एवं यूआईटी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें प्रमुख रूप विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर जी ने अपने वक्तव्य में बाबा साहेब के दिए हुए विचारों को हर युवा को अपने जीवन में उतरते हुए अपने कार्यत्व के प्रति सहज हो एवं यूआईटी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पंकज जैन जी ने बाबा साहेब के द्वारा बनाए हुए संविधान का पालन करते हुए छुआ छूत को दूर रखते हुए हम सभी को देश के प्रति निष्ठावान होना अवश्य है एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख राजेश त्रिपाठी जी ने बाबा साहेब के द्वारा कही गई बात शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो और जब अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो उस कार्य कर प्रति लगे रहने की बात कही।

आभार ज्ञापन नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने किया इस कार्यक्रम में शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल परिसर प्रभारी गीता सराफ जी, डीन व समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. तारामणि श्रीवास्तव जी हिंदी विभाग विभागाध्यक्ष डॉ गंगाधर ढोके जी, डॉ. मनीषा तिवारी जी, डॉ. नीलिमा खरे जी, डॉ.चेतना सिंह जी, डॉ. पूर्णिमा शर्मा जी व अन्य प्राध्यापक गण अभाविप से सौरभ द्विवेदी, नवनीत शर्मा, अंजली पांडे, अब्दुल कादिर, शिवम वर्मा, उदय गुप्ता, रितेश मिश्रा, निलेश नामदेव, सुखेन्द्र पटेल, एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.