सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा पनियारी घाट का किया गया भूमिपूजन जनता के साथ धोखा।

0

सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा पनियारी घाट का किया गया भूमिपूजन जनता के साथ धोखा।

प्रेस वार्ता मे गिरिजेश पाण्डेय (कांग्रेस नेता) ने उठाया शवाल…?

विराट वसुंधरा
म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारिणीय सदस्य तथा सिरमौर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि.. सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह जो झूठी घोषणा और भूमिपूजन कर क्षेत्रीय जनता को गुमराह कर रहे है।

भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही भूमिपूजन का अभियान चला रखे है, 10 वर्ष के कार्यकाल मे भाजपा सरकार और विधायक जी को जनता याद नहीं आई, क्षेत्र के विकास की चिन्ता नहीं हुई, अब चुनाव आया तो चिंता सताने लगी, अचानक हार का भय इतना है कि रोज नई स्वीकृति और आदेश जारी हो रहे हैं, आलम यह भी है कि मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणायें पूर्व पंचवर्षीय और हाल मे की है वह दम तोड़ती प्रतीत हो रही है।

पिछले दिनों जनकहाई गॉव मे विधायक जी ने *पनियारी घाट* निर्माण हेतु भूमिपूजन किया था, अपने उद्बोधन मे लम्बे चौड़े विकाश की गाथा सुनाई थी, भाजपा की सरकार 2003 मे बनने के बाद से हर चुनाव मे पनियारी घाट की बात बड़े जोश खरोश से भाजपा के नेता और विधायक करते आ रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद यह मुद्दा शांत हो जाता रहा है, हाल ही मे 29 सितम्बर को हुये भूमिपूजन की कहानी भी लगभग यही प्रतीत हो रही है, पनियारी घाट की कुल लम्बाई 5.10 कि.मी. है, जिसकी स्वीकृति राशि 5.78 करोड़ है, इसी राशि से वन विभाग को 1.28 करोड़ का भुगतान कर एन.ओ.सी. ली गई है, शेष राशि 4.50 करोड़ से निर्माण किया जाना संभव नही है, इस राशि से मात्र घाट की कटिंग पूरी हो जायेगी, यह भी संशय है, ऐसी स्थिति *घूमन से घुरकुच* सड़क के भूमिपूजन की है, घुरकुच जाने वाले मार्ग मे वन विभाग की जमीन है, वन विभाग के दो ब्लॉक इस परिधि मे आते हैं, अभी वन विभाग की स्वीकृति अप्राप्त है, इसके बावजूद भी भूमिपूजन का कार्य जल्दी ही कर दिया गया, जो समझ से परे है।

माननीय विधायक ने जवा सिविल अस्पताल का भी भूमिपूजन कर दिया, शवाल यह है कि जब बैकुण्ठपुर, सिरमौर, जवा, चौखण्डी, डभौरा सहित क्षेत्र के सभी अस्पतालों मे डॉक्टर नही हैं तथा चिकित्सा की कोई सुविधा नही है, जिनके लिये मौजूदा विधायक एवं सरकार का प्रयास शून्य है, इस स्थिति में अस्पताल के भवन निर्माण की बात लालीपॉप जैसे प्रतीत होती है।
श्रीपाण्डेय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि सिरमौर क्षेत्र का किसान दाने-दाने को मोहताज है, खेत और खलिहान खाली है, आवारा गौवंश से किसान की फसल उजड़ रही है, गौशाला भाजपा नेताओ व उनके कार्य कर्ताओ के लिए कमाई का जरिया बन गया है, हिन्दुत्व का ढिंडोरा पीटने वाली सरकार के राज में गौमाता के खून से सड़के लाल हो रही हैं और जनता सड़क दुर्घटना से बेहाल है, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद जनकहाई के सोनापोखर मे गौ अभयारण के वजूद मे आने की बाट जनता देख रही है, सिरमौर क्षेत्र के कई गॉव पुल और सड़क मार्ग से अछूते हैं, स्कूलों मे छात्रों के बैठने के लिए भवन नहीं है, शिक्षक नही है, गौशालाओं का निर्माण कमीशन खोरी के शिकार हो चुके हैं, पेयजल परियोजनायें ठप्प हैं, तथा जनता पानी के लिये त्राहिमाम कर रही है, इन सबके बावजूद भाजपा विधायक को दस साल तक भूमिपूजन की याद नही आई, आज जब चुनाव के चन्द दिन शेष हैं तथा विदाई की वेला है तब जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिस की जा रही है, इस समय सिरमौर विधायक जो भागे भागे शिलान्यास करते फिर रहे है, कांग्रेस नेता श्री पांडे ने कहा कि.. सिरमौर विधानसभा क्षेत्र कि जनता जागरूक हो गई है और अब भाजपा की झूठी घोषणा और भूमिपूजन का जवाब जनमत से देने को तैयार ख़डी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.