bhopal news : जहाँ से रेल नहीं चलती थी, वहाँ अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं : मुख्यमंत्री

0
  1. मुख्यमंत्री ने रीवा की 7 उद्यम इकाईयों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
  2. जहाँ से रेल नहीं चलती थी, वहाँ अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं : मुख्यमंत्री
  3. उप मुख्यमंत्री चोरहटा औद्योगिक क्षेत्र से समारोह में हुए शामिल

भोपाल : नर्मदापुरम ()Narmadapuram में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव  (Regional Industry Conclave) का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेश भर के उद्यमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से रीवा और सिंगरौली (singrauli) जिले के 199 करोड़ 43 लाख रुपए के निवेश के साथ उद्यमों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने Video Conferencing  के माध्यम से रीवा में ग्राम छिजवार में पॉली बैग उद्योग लगाने वाले राहुल द्विवेदी तथा मऊगंज में ब्राउन ऑइल का उद्यम लगाने वाले लालजी गुप्ता से संवाद किया और बधाई दी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं। रीवा और सागर जैसे जिलों में एक समय ऐसा भी था जब कोई भी उद्योगपति उद्यम लगाने के लिए सोचता ही नहीं था। ऐसा भी समय था जब सतना रेलवे स्टेशन से उतरकर रीवा जाना पड़ता था। रीवा में अब रेल, फोरलेन हाईवे, बाणसागर की नहरें सहित अधोसरंचनात्मक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जहाँ से पहले ट्रेन नहीं चलती थी वहाँ से अब रोज हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं। मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा देने वाला मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है। इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ रीवा के मरीजों ने उठाया है।

 

 

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विशेष पहल से आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पूरे प्रदेश में एमएसएमई के क्षेत्र में क्रांति आ गई है। रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद पूरे विन्ध्य में उद्यमों की स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण बना है। कॉन्क्लेव ने कई अछूते क्षेत्रों के उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। सिंगरौली में 131 करोड़ रुपए की लागत से कोलवाशरी का आज शिलान्यास किया गया है। मऊगंज में ब्राउन आइल बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हो गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया है।

 

कॉन्क्लेव में सिंगरौली जिले में ग्राम पीडरताली में 131 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से कोलवाशरी निर्माण, उद्योग विहार रीवा में मेसर्स जनगुरू फूड इंडस्ट्री द्वारा चार करोड़ रुपए की लागत से आइसक्रीम प्लांट का शिलान्यास किया गया। रीवा जिले में ग्राम छिजवार में एचडीपी बैग पॉलीबैग निर्माण इकाई लागत 35 करोड़ रुपए एवं मऊगंज जिले के पटेहरा में 8 करोड़ रुपए की लागत से राइस मिल निर्माण का शिलान्यास किया गया।

 

ग्राम जोगिनहाई में तीन करोड़ रुपए की लागत से बनी सर्जिकल काटन यूनिट एवं ग्राम पहड़िया में चार करोड़ रुपए की लागत से लगाई गई राइस मिल का लोकार्पण किया गया। समारोह में मऊगंज जिले के ग्राम महुगड़ा में 14 करोड़ रुपए की लागत से लगाई गई ब्राउन आइल बनाने की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भी लोकार्पण किया गया। समारोह में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत की उद्योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास निगम यूके तिवारी, जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी तथा बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.