Mauganj news:डीपीसी के निरीक्षण और नोटिस तक सीमित कार्रवाई बालिका छात्रावास में अव्यवस्था का आलम!
Mauganj news:डीपीसी के निरीक्षण और नोटिस तक सीमित कार्रवाई बालिका छात्रावास में अव्यवस्था का आलम!
नईगढ़ी. मऊगंज जिले की नईगढ़ी तहसील के जुड़मनिया रघुनाथ में स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस बालिका छात्रावास में अव्यवस्था का आलम है। छात्रावास की बालिकाएं मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
समय पर मेनू के अनुसार नाश्ता और भोजन भी नहीं दिया जाता। इसकी शिकायत जिला पंचायत सीइओ से की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने सीइओ एवं डीपीसी रीवा से शिकायत की है। बताया, नईगढ़ी जनपद शिक्षा केंद्र के अधीन बालिका छात्रावास जुड़मनिया रघुनाथ की वार्डन गीता शर्मा पांच वर्ष से यहां पदस्थ हैं। छात्रावास में अव्यवस्था की शिकायत पर जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जांच के लिए गठित टीम ने 30 अगस्त को छात्रावास का निरीक्षण किया था। जिसमें कुल 11 बालिकाएं पाई गई । वार्डन से संबंधित खाद्यान्न पंजी, वितरण पंजी, वित्तीय अभिलेख संबंधी कैश बुक, लेजर बिल बुक इत्यादि मांगा गया था लेकिन दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जिस पर डीपीसी ने नोटिस जारी कर वार्डन से समस्त अभिलेखों को प्रस्तुत करने के लिए कहा था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की कलेक्टर से मांग है कि वार्डन को नहीं हटाया गया तो कलेक्टर कार्यालय मऊगंज के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।