मतदाता सूची में जल्दी जोड़वाएं नाम नहीं तो खो देंगे मतदान का अवसर।
मतदाता सूची में जल्दी जोडवाएं नाम नहीं तो खो देंगे मतदान का अवसर
रीवा। और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा पृथक करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा इस तिथि में परिवर्तन किया गया है। मतदाता सूची में अब नाम जोड़ने और पृथक करने के लिए 11 सितम्बर 2023 तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे सभी युवा बीएलओ के पास आवेदन देकर अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी पात्र व्यक्त्ति 11 सितम्बर तक फार्म 6 में आवेदन कर मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि जिन युवाओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे फार्म 6 में आवेदन करके मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड का उपयोग करके सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन एप तथा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर ही मतदान का अवसर मिलेगा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ के पास 11 सितम्बर तक आवेदन करके मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जा सकते हैं।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 30 अगस्त तक 79 हजार 462 आवेदन, नाम पृथक करने के लिए 17 हजार 890 आवेदन तथा मतदाता के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में जाने के लिए 10 हजार 509 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 2 अगस्त से 30 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 8623, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 9025, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 9434, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 11131 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 9225 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 11465, विधानसभा क्षेत्र रीवा में 10909 तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 9613 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है।