Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट, कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे नकली सीमेंट से अपने सपनों का आशियाना,

Rewa news, अल्ट्राटेक सीमेंट UltraTech cement की बोरियां उगल रही नकली सीमेंट।
नकली सीमेंट से ख़तरे में लोगों की जिंदगी कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे नकली सीमेंट से अपना मकान और दुकान।
विराट वसुंधरा
रीवा । जिले में नकली सीमेंट का प्रचलन बीते कई वर्षों से चल रहा है 2 वर्ष पूर्व रीवा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग अनुभाग त्योंथर और मनगवां द्वारा नकली सीमेंट बनाने के कारखाने पर छापामार कार्यवाही की थी जहां भारी मात्रा में नकली सीमेंट सहित संदिग्ध वस्तुएं शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जप्त कर कानूनी कार्यवाही की गई थी इसके बाद से नकली सीमेंट बनाने का गोरख धंधा बंद तो नहीं हुआ लेकिन दबे पांव चल रहा था सूत्र बताते हैं कि नकली सीमेंट बनाने का धंधा सिर्फ गढ़ थाना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि रीवा और मऊगंज जिले में कई जगह किया जाता है सूत्रों ने यह भी बताया कि 380 रुपए वाली बोरी विक्रेताओं को डेढ़ सौ रुपए में पहुंचाकर दी जाती है इस लालच में दुकानदार नकली सीमेंट ग्राहकों को पकड़ा देते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भारी मात्रा में राखड़ मिली सीमेंट का खुलासा हुआ है और किसान का नकली सीमेंट के चक्कर में लाखों रुपया बर्बाद हो गया।
सपनों के घर पर नकली सीमेंट का ग्रहण।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिगटी ग्राम पंचायत बाबूपुर निवासी राजराखन द्विवेदी पुत्र राजभान द्विवेदी जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं और बड़े अरमान के साथ पाई पाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाने का ख्वाब देखा और जब सपनों को पूरा करने का वक्त आया तब उन्होंने पक्का मकान बनवाना शुरू किया और घर की नीव रखते ही उनके अरमानों पर नकली सीमेंट ने पानी फेर दिया तीन दिनों तक कालम में स्टील गिट्टी बालू के साथ जो सीमेंट डाली गई थी वह सीमेंट नकली निकाली और तीन दिनों तक सीमेंट सेट नहीं हुई जब राजराखन द्विवेदी को शंका हुई तो उन्होंने दूसरी सीमेंट की बोरी लाकर प्रयोग किया तब उनके पैर से जमीन खिसक गई क्योंकि बाद में लाई गई सीमेंट 1 घंटे में सेट हो गई और जो सीमेंट उन्होंने अपने घर की बुनियाद तैयार करने के लिए उपयोग किया है वह राख का ढेर निकली हालत वही है कि किसान के सपनों के घर में नकली सीमेंट का ग्रहण लग गया गौर कीजिए कि जिन लोगों ने इस तरह की लकड़ी सीमेंट से अपना मकान बनवाया होगा वह लोग नकली सीमेंट की छत के नीचे कब तक सुरक्षित रहेंगे।
तीन दिन तक नहीं सेट हुई सीमेंट।
पीड़ित राजराखन द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनांक 6/12/2024 को उन्होंने अपने नव निर्माणाधीन मकान में कालम भरे जाने के लिए 60 बोरी सीमेंट खरीदी थी और 7 दिसंबर को कालम भरा गया जब तीन दिनों तक कलम में भारी गई सीमेंट सेट नहीं हुई तब उनके होश उड़ गए और इसकी जांच परख करने उन्होंने एक दूसरी बोरी बाजार से खरीदी और जब जांच पड़ताल किया तो पता चला की दूसरी सीमेंट 1 घंटे में ही सेट हो गई और जो उन्होंने सीमेंट कालम में उपयोग किया है वह कई दिनों तक राख के ढेर की तरह वैसे ही गीली रह गई हालांकि इस मामले में जब कंपनी और शासन प्रशासन द्वारा जांच करवाई जाएगी तभी तय हो पाएगा कि सीमेंट नकली मिलावटी है य सही है।
अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरी में नकली सीमेंट।
जिस सीमेंट को राजरखन द्विवेदी ने खरीदा है वह सीमेंट अल्ट्राटेक कंपनी की बताई गई अल्ट्राटेक कंपनी की सीमेंट बढ़िया मानकर किसान द्वारा घर का कलाम बनवाने के लिए 60 बोरी सीमेंट खरीदी गई और जब कालम डाला गया तब अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों से निकली सीमेंट राखड़ निकाली इस घटना से यह कहा जा सकता है कि रीवा जिले में नकली सीमेंट का कारोबार अभी भी तेजी से फल फूल रहा है और आम जनता नकली सीमेंट का उपयोग करके मकान बनवाते हैं ऐसे नकली सीमेंट से निर्मित मकान से जान माल का खतरा भी बना रहता है ऐसी घटनाओं पर शासन प्रशासन ही नहीं अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को भी संज्ञान लेना चाहिए कि सीमेंट की गुणवत्ता को मिलावट खोरी द्वारा खराब किया जा रहा है और कंपनी का नाम बदनाम होता है जहां दुकानदारों द्वारा अपने निजी फायदा के लिए नकली सीमेंट बेच कर लोगों की जिंदगी दांव पर लगाई जा रही है।
इनका कहना है।
रीवा जिले के लालगांव क्षेत्र के सीमेंट कारोबारी गौरव शुक्ल द्वारा इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी द्वारा ग्राहक को सीधे सीमेंट भेजी गई थी ग्राहक की शिकायत पर कंपनी द्वारा इसके लिए जांच टीम भेजी जा रही है, उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है मैन्यूफैक्चरिंग डफेक्ट हो गया हो कंपनी के अधिकारी इसकी जांच करेंगे सीमेंट की गुणवत्ता में अगर कमी है तो संबंधित व्यक्ति के हुए नुकसान की भरपाई कंपनी द्वारा की जाएगी।
इसे भी पढ़िए 👇
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 15 आईएएस अधिकारियों की हुई नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट।
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 15 आईएएस अधिकारियों की हुई नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट।