विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत रीवा में जनाधिकार पंचायत राज संगठन (म.प्र.) का धरना प्रदर्शन जारी।
विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत रीवा में जनाधिकार पंचायत राज संगठन (म.प्र.) का धरना प्रदर्शन जारी।
विराट वसुंधरा
रीवा । जनाधिकार पंचायतराज संगठन क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण न होने पर आज गांधी जयन्ती से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं जनाधिकार पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक विकास तिवारी द्वारा यह कहा गया है कि जिले क्षेत्र की जनता की व्यापक समस्यायें है जिसके निराकरण के लिए पंचायती राज जनप्रतिनिधियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है
जनाधिकार पंचायत राज संगठन की मांगों में:-
1. जिले के समस्त जनपद पंचायतों की राशियों का प्रस्ताव लेकर आज दिनांक तक जिला प्रशासन द्वारा उसका टाल मटोल किया जा रहा है। उसका अनमोदन नहीं किया जा रहा और प्रदेश सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान बढ़ाने को झूठा डोग करती है। और जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष अपने क्षेत्रों विकास निधि का वटवारे जिले से अनमोदन न मिलने के कारण नहीं कर पा रहे हैं।
2. उधर सरकार द्वारा लाड़ली बहनों के आवास के नाम जोड़ने का नाटक किया जा रहा है। उधर पूर्व से स्वीकृत आवास के पात्र हित ग्राहियों के नाम सूची से विलोपित किये जा रहे हैं जो पूरे जिले में हजारों की संख्या में हैं।
3. जिला खनिज न्यास पद की राशि के वटवारे के पूर्व क्षेत्र के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव मांगे गये किन्तु किसी एक भी कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के भाग के आधार पर नहीं किया गया पूरी राशि का वटवारा भारतीय जनता पार्टी के इसारे पर किया गया क्षेत्र की समस्याओं की आवश्यक आवश्यकताओं को नज़र अनदाज किया गया जिसकी जांच कराई जाये।
4. जल जीवन मिशन द्वारा लगातार क्षेत्र में घर घर पानी पहुँचाने का दावा किया जा रहा है। किन्तु आज दिनांक तक मेरे जनपद क्षेत्र के कदैला समूल
के पानी नहीं पहुँच रहा है और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगातार पाइप खरीदी मोटर खरीदी पाइप लाइन के कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। क्षेत्र में पानी की वर्षा कम होने के कारण हाहाकर मचा हुआ जिसका तत्काल निराकरण किया जाय ।
5. क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती एवं जले हुए ट्रान्सफार्मों को बदला जाय साथ ही एैरा मवेशियों से हो रहे किसानों की नुकसान से काफी दिक्कत है। जिसके संबंध में एक मजबूत नीति बनाई जाय ।
6. ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब है जिसका सर्वे कराकर उनको बनाये जाने का कार्य किया जाय ।
जनाधिकार पंचायत राज संगठन के संयोजक जनपद पंचायत गंगेव अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि अगर इन समस्याओं का निराकरण जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता तो हम सब पंचायत प्रतिनिधि जिला पंचायत रीवा के सामने अनिश्चित कालीन धरना (आमरण अनशन) करेंगे।