MP news, रिहायशी इलाके में घुसे बाघ से दहशत में ग्रामीण एक युवक पर बाघ ने किया हमला।

MP news, रिहायशी इलाके में घुसे बाघ से दहशत में ग्रामीण एक युवक पर बाघ ने किया हमला।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ ने किया युवक पर हमला जख्मी हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के लोगों के लिए वरदान के रूप में स्थापित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र लोगों के जान का दुश्मन भी बना हुआ है और यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जहां रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ ने ग्रामीण युवक पर हमला बोल दिया है इस घटना में मित्तू पुत्र बुद्धा सिंह उम्र 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाघ के हमले में घायल युवक को पार्क नज़दीकी मानपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है घायल युवक के कमर और हाथ मे गम्भीर चोट आई है।
टाइगर के हमले के बाद पार्क टीम अलर्ट हो गई है बताया गया है कि रविवार की सुबह से ही वन परिक्षेत्र पतौर के ग्राम कसेरू के रिहायशी क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट देखा गया थी और अब पार्क टीम और स्थानीय ग्रामीण रिहायशी इलाके में घुसे बाघ को वन क्षेत्र की तरफ भगाने का प्रयास कर रहे है लोगों द्वारा बताया गया कि 36 घंटों से बाघ गांव में बसेरा बनाए था।
गांव में घुसे बाघ की दशहत से ग्रामीण लोग परेशान हैं जहां हाथी आदि की मदद से रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ को वन क्षेत्र में हांकने का प्रयास किया जा रहा है।