MP NEWS : लोकायुक्त ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
लोकायुक्त ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
प्रदेश में रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन से कई अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। धार से एक नया मामला सामने आया है. अलीराजपुर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
25 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. लोकायुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपने निजी आवास पर सुधीर मोदी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि श्री श्याम हॉस्पिटल संचालक आशीष चौहान (43) ने शिकायत की थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने निदेशक पर शिकायत स्वीकार करने का दबाव डाला और मामला खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग की.