MP news:एक जैसी डिजाइन के बनेंगे सहकारिता के कार्यालय!

MP news:एक जैसी डिजाइन के बनेंगे सहकारिता के कार्यालय!
भोपाल. सहकारिता विभाग के सभी कार्यालयों को रीडिजाइन करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द इन कार्यालयों में भी आने वाले नागरिकों को रिसेप्शन पर जानकारियां मिलेंगी। सभी दफ्तरों में अधिकारियों की व्यविस्थत बैठक व्यवस्था, नाम और पदनाम की पट्टिकाएं देखने को मिलेंगी। फाइलें रखने के लिए भी व्यविस्थत स्थान होगा। विभाग के सभी जिलों के कार्यालय एक जैसे देखने को मिलेंगे।
मंत्री विश्वास सारंग ने करीब तीन माह पहले अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अधिकारियों के अनुसार विभाग के कार्यालयों के लिए अलग-अलग तरह की डिजाइन विभिन्न एजेंसियों से बनवा ली गई हैं। पूरे कार्यालय को व्यविस्थत करने का प्लान है। कार्यालय की एंट्री पर रिसेप्शन या सूचना डेस्क बनाई जाएगी। यहां से आगंतुकों को पूरी जानकारियां मिल सकेंगी कि उन्हें किस अधिकारी से मिलना है। कौन सा काम कहां होगा।
वेटिंग एरिया भी रहेगा। अलग-अलग शाखाओं के अधिकारियों के पदनाम सहित पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी। कार्यालय में फाइल मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी। ऑफिस में उत्साह और अच्छा वातावरण बनाए रखने के लिए मोटिवेशनल स्लोगन वाले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
उपलब्ध बजट के अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था भी की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ऑफिस की जो डिजाइन बनाई गई हैं उन पर विचार करने जल्द बैठक होगी। इसमें एक डिजाइन फाइनल की जाएगी। इसके बाद बजट की व्यवस्था कर काम शुरू कराया जाएगा। इसमें भी यह ध्यान रखा जाएगा कि रीडिजाइनिंग के दौरान कार्यालयों का कामकाज प्रभावित न हो।