MP news:सदन में जयवर्द्धन के सवाल पर गलत जानकारी देने पर फंसे उच्च शिक्षा मंत्री परमार
MP news:सदन में जयवर्द्धन के सवाल पर गलत जानकारी देने पर फंसे उच्च शिक्षा मंत्री परमार
अब अफसर निशाने पर: राघौगढ़ कॉलेज के बारे में पूछा, जवाब में बता दी आरोन से जुड़ी जानकारी… आपत्ति जताई तो मंत्री ने स्वीकारी गलती
भोपाल. विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई और छह विधेयक पेश करने के बाद स्थगित कर दी गई। तारांकित प्रश्नों के जरिए कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और जयवर्द्धन सिंह ने सरकार को घेरने की कोशिश की। राजे के अमृत सरोवर व चैकडैम निर्माण के प्रश्नों पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने डटकर जवाब दिया, लेकिन कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार गलत जानकारी देकर फंस गए। जिस पर उन्हें सफाई देनी पड़ी।
जयवर्द्धन ने पूछा था कि राघौगढ़ कॉलेज पीजी में कब बदला, जीवाजी विवि से कब मान्यता मिली, प्रोफेसरों की नियुक्ति, प्रवेश के बारे में पूछा था। परमार की ओर से आरोन से जुड़ी जानकारी दे दी गई। बताया गया कि पीजी के संकाय चालू हैं। हिंदी, राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित आदि की पढ़ाई कराई जा रही है। जबकि राघौगढ़ कॉलेज के पास पीजी संकाय की मान्यता ही नहीं है।
जयवर्द्धन ने आपत्ति ली तो मंत्री की ओर से कहा गया कि गलती से दूसरे कॉलेज की जानकारी दे दी गई है। जिन अफसरों ने ऐसा किया, उन पर कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी कर कहा, सदन को गुमराह किया जा रहा है।