सतना। आरटीओ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पद पर पदस्थ राजीव मणि त्रिपाठी का अपने विभाग मध्य प्रदेश राज्य परिवहन डिपो जबलपुर हुआ ट्रांसफर, लेकिन सतना आरटीओ से इनका मोह नहीं भंग हो रहा है, जब की मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा स्थानांतरण किया जा चुका है, परिवहन विभाग में इन दिनों निजी व्यक्तियों द्वारा ऑफिस के कार्य कराए जा रहे हैं, और परिवहन अधिकारी भी इस बारे में अनजान बने हुए हैं, शहर में क्षमता से अधिक ऑटो बिना परमिट, फिटनेस के अलावा कंडम बसे, ओवर लोड बसे सड़को में दौड़ रही है, और इन पर कार्यवाही के नाम पर विभाग शून्य है।
SATNA NEWS : सतना आरटीओ से इनका मोह नहीं हो रहा भंग
