बहनों को मिली राखी की सौगात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधायक ने बांटे मोबाइल।

बहनों को मिली राखी की सौगात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधायक ने बांटे मोबाइल।

मनोज सिंह,ब्यूरो
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन व घोषणाओं का नगर परिषद सिरमौर में सजीव प्रसारण किया गया ।
नगर परिषद सिरमौर में आयोजित सीएम के राज्य स्तरीय सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थिति आगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका/ लाडली बहना सेना को संबोधित करते हुए सिरमौर विधायक माननीय युवराज दिव्यराज सिंह ने कहा कि जब हमारी माताएं, बहनें सशक्त होंगी और उन्हें सम्मान मिलेगा तभी हमारा देश विकसित देश बनेगा । आज हमारी सरकार की सोच है कि महिलाओं को उनका सम्मान मिले, जिस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड फोन का वितरण

नगर परिषद सिरमौर में आयोजित गरीमामय समारोह के मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह , नगर परिषद सिरमौर के अध्यक्ष संदीप सिंह , सीएमओ नप सिरमौर डॉ एस बी सिद्दीकी, सीडीपीओ सिरमौर मीना शर्मा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग सिरमौर की नगरीय क्षेत्र की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को एंड्राइड मोबाइल फोन का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अजय पांडेय, अश्वनी तिवारी, अशोक यादव, शंकर सुवन द्विवेदी, किशन सिंह, मोतीलाल मुडहा, दिनेश पांडेय, सतेंद्र तिवारी सहित परिषद उपाध्यक्ष विजय सोनी , हीरा सिंह, विशाल गुप्ता, आसमा बेगम, गीता रावत, प्रतिमा श्रीवास्तव , सुरेश कोल, अध्यक्ष निज सचिव मनोज सोनी , शिवकुमार सोनी , सुभाष चतुर्वेदी लाडली बहने , लाडली सेना एवम स्थनीय लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version