MP news: प्रधानमंत्री से गरीब महिलाओं से संवाद के बाद शहरों की तर्ज पर यहां बनाए जा रहे डुप्लेक्स।

MP news: प्रधानमंत्री से गरीब महिलाओं से संवाद के बाद शहरों की तर्ज पर यहां बनाए जा रहे डुप्लेक्स।
शिवपुरी जिले के पोहरी ब्लॉक की प्रथम जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर हुई तैयार।
प्रधानमंत्री श्री Narendramodi ने 15 जनवरी 2024 को शिवपुरी जिले की हातोद ग्राम पंचायत में सहरिया जनजाति की महिलाओं से संवाद किया। पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की श्रीमती ललिता ने उनसे अपने क्षेत्र में हातोद जैसी आवासीय कॉलोनी बनवाने का आग्रह किया।
बूड़दा पंचायत के सहरिया जनजाति के लिए ये एक सपना जैसा था जो अब साकार हुआ है। शिवपुरी जिले की चौथी कॉलोनी एवं पोहरी ब्लॉक की पहली जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है।
मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया कि कॉलोनी में 32 सहरिया हितग्राहियो के आवास बनाए गए हैं।
इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाये गए है। इन आवासों में अब विशेष पिछड़ी जनजाति के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे। इन आवास में घर-घर नल एवं विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गयी है, साथ ही सड़क, सामुदायिक भवन, चौपाल आदि की सुविधा भी दी जाएगी।