MP news:शिक्षिका ने दान की ₹1 करोड़ की संपत्ति, देहदान का संकल्प!

MP news:शिक्षिका ने दान की ₹1 करोड़ की संपत्ति, देहदान का संकल्प!
मोह माया से दूर… चल-अचल संपत्ति सहित सेवानिवृत्ति की राशि सब कुछ किया छिमछिमा हनुमान मंदिर न्यास के नाम!
विजयपुर(श्योपुर). विजयपुर की एक शिक्षिका ने अपनी एक करोड़ से भी अधिक की पूरी चल-अचल संपत्ति छिमछिमा हनुमान मंदिर न्यास के नाम कर दी। शिक्षिका ने संपत्ति दान करने के साथ ही देह दान की भी घोषणा की। उन्होंने एसडीएम को आवेदन देकर बताया कि मेरे मरने के बाद मेरा मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिया जाए। शिक्षिका शिवकुमारी जादौन शासकीय प्राथमिक विद्यालय खितरपाल में पदस्थ हैं। शिक्षिका ने शुक्रवार को न्यास के नाम करने सारे दस्तावेज एसडीएम अभिषेक मिश्र और तहसीलदार मनीषा मिश्रा को सौंप दिए हैं। एसडीएम और तहसीलदार ने शॉल व श्रीफल भेंटकर शिक्षिका का समान किया।
मेरे जीवन में भगवान के अलावा कुछ नहीं है। जो भी मेरे पास है वह सब भगवान का दिया हुआ था, इसलिए मैं उसको रखकर भी क्या करती। इसलिए मैंने अपना सब-कुछ भगवान एवं शासन के लिए विधिवत कानूनी कार्रवाई के तहत दान कर दिया गया है। मुझे भगवान की शरण से ज्यादा कुछ जीवन में अच्छा नहीं लगता है।
शिवकुमारी जादौन, शिक्षिका, विजयपुर