MP NEWS : वजूद खोते जा रहे हैं शहर के फुटपाथ ,दुकानों का सामान लगा है डिस्प्ले में

0

जबलपुर: शहर में चौड़ी सड़को के साथ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी जरूरी होता है। लेकिन पिसानहरी की मढ़िया तिराहे से मेडिकल तिलवारा की ओर जाने वाले मार्ग पर से फुटपाथ गायब हो चुका है। वही गोरखपुर बाजार से हाथी ताल मोड़, रसल चौक, यातायात थाना, एकता चौक, अहिंसा चौक, स्टेशन रोड़, मालवीय चौक समेत अन्य सभी सड़को के हाल बेहाल हो चुके हैं।

शहर की ज्यादातर सड़कों के किनारे से या तो फुटपाथ अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं, या देखरेख के अभाव के चलते गायब हो गए हैं। जिससे पैदल चलने वालों के मन में हमेशा डर का माहौल बना रहता है। फुटपाथ नहीं होने के कारण पैदल चल रहे लोगो को चार पहिया वाहन चालकों ने बहुत बार ठोकरे मार कर घायल भी कर देते है। जबकि बाइक व पैदल चल रहे लोगो के बीच तो पूरे दिन कई बार तू तू मैं मैं भी होती रहती है।

दुकानों का सामान फैला

पिसनहारी की मढ़िया, नौदरा पुल से करमचंद चौक, मालवीय चौक से सुपर मार्केट के साथ शहर की अन्य प्रमुख सड़कों के फुटपाथों पर भी दुकानों का सामान फैला पड़ा रहता है। जिसके चलते सड़को पर चलने के लिए कभी कभी तो गाड़ी चालक व पैदल चल रहे लोगो के बीच वाद विवाद भी हो जाता है। तंग स्थानों पर बने फुटपाथों पर पहले ही दुकानों का सामान डिस्प्ले के तौर पर रखा रहता है जिसके चलते पैदल चलने वाले यात्रियों को अपनी जान हथेली पर लेकर सड़कों पर चलना पड़ता है, लेकिन प्रशासन इन सब से अनजान बनकर बैठा है। धीरे-धीरे फुटपाथ का वजूद खत्म होने लगा और राहगीर सड़क पर आ गए। फुटपाथों पर मैकेनिक की दुकान, खाने के ठेले और फल, ठेले वालों का कब्जा भी होता जा रहा है।

इनका कहना है

फुटपाथों पर सजे सामानों पर कार्रवाई की जाएगी एवं फुटपाथ जनता के चलने के लिए अतिक्रमण से मुक्त किए जाएंगे।
सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.