MP news:बर्थ-डे पार्टी में फायर, डांसर के पैर में लगी गोली!
दमोह . बर्थडे पार्टी में हर्ष फायर से डांसर के पैर में गोली लग गई। घटना रोंसरा गांव का है। धन सिंह लोधी के नाती के जन्मदिन पर जबलपुर से आई डांसर नाच रही थी। इसी दौरान बबलू राय व अन्य ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली शिवानी पटेल के पैर के पंजे में लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच कर रही है।