साक्षी महाविद्यालय बढौरा को मिली लॉ कॉलेज की मान्यता।

0

साक्षी महाविद्यालय बढौरा को मिली लॉ कॉलेज की मान्यता।

विराट वसुंधरा, ब्यूरो
सीधी:-जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर संचालित साक्षी कालेज बढौरा को अब लॉ कालेज की मान्यता मिल गई है। बता दें कि एलएलबी की शिक्षा के लिए जिले के छात्रों को सीधी से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब साक्षी महाविद्यालय को लॉ की मान्यता मिलने से जिले के लॉ शिक्षा लेने वाले छात्रों में खुशी देखी गई है। बता दें कि साक्षी महाविद्यालय बढौरा शिक्षा के क्षेत्र ने नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। महाविद्यालय को लॉ पाठ्यक्रम की मान्यता मिलने पर संस्था के संचालक देवेंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की युवाओं को कानून की पढ़ाई के लिए सीधी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, अब शिक्षा भी अपने जिले में ही मिल जाएगी। मिश्रा ने बताया कि लॉ कालेज की मान्यता के लिए मेरे द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। अब साक्षी कालेज बढौरा को मान्यता प्राप्त हो गई है जिससे लॉ की पढ़ाई अब सीधी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए सुगम हो गई हैं। साक्षी महाविद्यालय को लॉ पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति मिलने से जिले के युवाओं में खुशी देखी गई है।

बेहतर शिक्षा मेरा प्रयास:-देवेन्द्र।

साक्षी महाविद्यालय बढौरा के संचालक ने लॉ पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति मिलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए साक्षी महाविद्यालय बढौरा के संचालक देवेंद्र मिश्रा गुड्डू ने कहा कि हमेशा मेरा प्रयास रहता है कि सीधी जिले के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए मैंने शुरुआती दिनों में तकनीकी शिक्षा का पाठ्यक्रम शुरू किया फिर उसके बाद बीएड डीएड और लॉ भी शुरू कर रहे हैं। आगे भी जिले के युवाओं को शिक्षा के छेत्र में आगें लाने के लिए अन्य पाठ्यक्रमों को भी संचालित करने का प्रयास किया जायेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.