MP news:जिला अध्यक्षों के नाम तय, दो दिन में आ सकते हैं परिणाम!

0

MP news:जिला अध्यक्षों के नाम तय, दो दिन में आ सकते हैं परिणाम!

 

 

 

 

 

 

 

 

नए साल की शुरुआत से प्रदेश अध्यक्ष चयन की तैयारी

भोपाल. भाजपा संगठन में जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। अगले दो दिनों में घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश नेतृत्व को लेकर 29 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ अब तक हुए मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

समिति ने सौंपे नाम
जिला अध्यक्षों की चुनाव की कवायद लगभग पूरी हो चुकी है। तीन नामों का पैनल तैयार कर चुनाव अधिकारियों ने प्रदेश संगठन को सौंप दिए हैं। अगले एक दो दिनों में अंतिम फैसला कर लिया जाएगा। अभी जिला स्तर पर रायशुमारी का दौर चल रहा है। इनके बाद प्रदेश अध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू होगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.