MP news, रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के चार संकुल केंद्रों के 350 शिक्षक जिला पंचायत उपाध्यक्ष के हाथों हुए सम्मानित।

0

रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के चार संकुल केंद्रों के 350 शिक्षक जिला पंचायत उपाध्यक्ष के हाथों हुए सम्मानित।

जिला पंचायत सतना की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह परिहार द्वारा पिछले दो महीने से जारी है शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम।

विराट वसुंधरा
सतना ।जिला पंचायत सतना की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता डॉ पंकज सिंह परिहार द्वारा अगस्त माह की 7 तारीख से सतना जिले के संपूर्ण शासकीय शिक्षकों जिनकी संख्या लगभग 10000 है,के सम्मान के लिए संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम लगातार जारी है !! इसी कड़ी में दिनांक 4 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिबौरा,एवम् शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सिज़हटा, शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय बिहरा क्रमांक 1 और शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय गोलहटा में शिक्षक सम्मान समारोह के गरिमामयी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! इन कार्यक्रमों में संकुल केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 350 शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य जिला पंचायत की उपाध्यक्ष द्वारा संपन्न हुआ।

पूर्व विधायक रहे मुख्य अतिथि

सिज़हटा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रभाकर सिंह उपस्थित रहे सम्मान समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष द्वारा किए गए इस अभिनव नवाचार की जमकर तारीफ की अपने संबोधन में श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि श्रीमती सुष्मिता सिंह द्वारा किया गया यह नवाचार और शिक्षकों के प्रति उनके द्वारा किए जा रहे सम्मान की परंपरा आने वाले समय में इतिहास के स्वर्ण अक्षरों पर लिखी जाएगी!आगे अपने उद्बोधन में श्री प्रभाकर सिंह जिला पंचायत की उपाध्यक्ष को इसी तरह से भविष्य में भी परिश्रम की पराकाष्ठा से समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया!!! कार्यक्रमों को जिला पंचायत सतना के उपाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षकों से समाज निर्माण में उनके अप्रतिम योगदान की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे अध्यापन के माध्यम से समाज निर्माण की भूमिका को अवश्यसंभावी बताया! कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राम बेटा पांडे और स्थाई शिक्षा समिति के सहसंयोजक डॉ पंकज सिंह परिहार ने भी संबोधित किया!

इनकी रही मौजूदगी।

रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के संकुल केंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सुंदर तिवारी ,सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ,सरपंच रवि प्रताप सिंह ,सुमंत सिंह परिहार ,विकासखंड स्त्रोत समन्वय संतोष कुमार पटेल , प्राचार्य राजेश सिंह , इश्तियाक खान ,कमलेश सिंह ,इंद्रभान वर्मा ,मनभरण पांडे , अशोक प्यासी , माधव कुशवाहा , मार्तंड सिंह , चित्रेश द्विवेदी ,देवेंद्र सिंह , नागेंद्र पांडे ,सलकांत बहादुर सिंह ,श्री सुखेंद्र अग्निहोत्री ,श्री पुष्पराज सिंह , राम सुफल ,श्रीमती ममता सिंह , श्रीमती शांति सिंह ,श्रीमती हेमलता सिंह ,श्री बाबूलाल , श्री सुरेंद्र पांडे , सुधाकर सिंह , मुन्नीलाल चौबे , इंद्रभान वर्मा , कुंजल सतनामी , हीरालाल सिंह , सच्चिदानंद साकेत , श्रीमती अंजू साहू , श्रीमती पुष्पा मिश्रा ,सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं !! जिला पंचायत की उपाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे इस शिक्षक सम्मान समारोह के नवाचार की पूरे जिले में सर्वत्र सराहना हो रही है !

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.