MP news, खिचड़ी खाने से वेद पाठशाला के दर्जन भर बच्चे पहुंचे अस्पताल जानिए क्या है पूरा मामला।

MP news, खिचड़ी खाने से वेद पाठशाला के दर्जन भर बच्चे पहुंचे अस्पताल जानिए क्या है पूरा मामला।

घटना मध्यप्रदेश के कटनी जिले से है जहां रंगनाथ थाना अंतर्गत संचालित श्री गरुड़ध्वजा वेद पाठशाला मे पढ़ने वाले छात्र खिचड़ी खाकर बीमार पड़गए है छात्रों की स्थिति बिगड़ते देख विद्यालय के शिक्षकों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों को सुबह के नाश्ते में खिचड़ी परोसी गई थी। खिचड़ी खाने के बाद अचानक जब बच्चों की तबीयत खराब होने लगी और बच्चे उल्टी करने लगे तो अन्य बच्चों ने खाना बंद कर दिया।

लोगों द्वारा बताया गया कि खिचड़ी की जांच की गई तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली है। खिचड़ी खाने की वजह से करीब 13 बच्चे उल्टी दस्त के साथ ही सिर दर्द की समस्या बताने लगे थे। थोड़ी ही देर में लगातार एक-एक कर कई बच्चे बीमार हो गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों का नाश्ता रुकवा दिया और बीमार बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

बच्चों के बीमार होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस तथा बच्चों के परिजनों को को दी गई। मौके पर पहुंची रंगनाथ थाने की पुलिस ने भोजन के सैंपल जप्त किये है। साथ ही अन्य बच्चों का हाल-चाल जाना पुलिस को जांच में बताया गया कि भोजन निकालते समय बर्तन में कहीं से छिपकली गिर गई होगी। अन्यथा वेद पाठशाला के रसोई में पकने वाला भोजन पूरी तरह से शुद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से बनाया जाता है। भोजन के बर्तन में छिपकली कहां से गिर गई किसी को नहीं पता।

Exit mobile version