भाजपा के मजबूत गढ़ देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में जनता चाहती है कांग्रेस पार्टी से स्थानीय उम्मीदवार।

0

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र -72 में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में जनता की पहली पसंद बने स्थानीय नेता एड. प्रवीण पाण्डेय।

 

विराट वसुंधरा, ब्यूरो
मऊगंज। नव गठित मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में विगत 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी पराजित हो रही है और भाजपा चुनाव जीत रही है ऐसा नहीं है कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का जनाधार नहीं है देखा जाए तो देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे स्थानीय लोकप्रिय चेहरे हैं जो कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार पूरी निष्ठा के साथ कम कर रहे हैं शायद यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं को टिकट नहीं मिलती तो जनता का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो जाता है हालाकि भाजपा के वर्तमान विधायक और मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी बाहरी प्रत्याशी हैं लेकिन उनकी वरिष्ठता और राजनीतिक क्षमता को देखते हुए जनता उन्ही पर भरोसा करती है और लगातार वह तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांच बार से भाजपा जीत रही है और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ बन चुका है।
अब तक के सभी चुनावी समर समीकरण यह बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी से दलबदलुओं और बाहरी उम्मीदवारों को मौका दिया जाता रहा है जिसके कारण लगातार भाजपा जीत का परचम लहरा रही है वहीं विगत दिनों देवतालाब प्रवास पर आए मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी दिए जाने की प्रमुखता से उठाई थी ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवार को 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी टिकट देगी।
विराट वसुंधरा समाचार पत्र की टीम द्वारा मऊगंज जिला गठन के बाद देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सी वोटर ओपिनियन पोल किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता एडवोकेट प्रवीण पांडेय जनता की पहली पसंद बनकर सामने आए हैं। इसके पीछे जनता का तर्क है कि प्रवीण पांडेय स्थानीय नेता है समाज सेवा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले अधिवक्ता वर्ग से आते हैं ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण स्थानीय ब्राह्मण चेहरों में सबसे अधिक लोकप्रिय है।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता से कांग्रेस पार्टी के नेताओं में पसंद पूछी गई जिनमें से अधिकांश ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार के स्थानीय व्यक्ति हो जो योग्य, पढ़ा लिखा हो तथा निर्विवाद हो ग्राम पंचायत के सरपंचों पंचों,जनपद सदस्यों, एवं जिला पंचायत सदस्यों से पूछने पर यही बात सामने आई कि स्थानीय योग्य और ब्राह्मण समाज से कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी की विजय निश्चित है जब पसंद के नेताओं की बात की गई तो उनमें अधिकांश लोगों ने कहा कि विगत कई वर्षों से एडवोकेट प्रवीन पांडेय जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं लोगों ने उन्हें पहली पसंद बताया यह ओपिनियन 5 दिनों में 25 पंचायत में लिए गए हैं हालांकि कुछ नाम और सामने आए लेकिन सभी पंचायत में जिस तरह से प्रवीण पांडेय का नाम लोगों ने लिया है ऐसे में वह पहली पसंद पूरे विधानसभा क्षेत्र में उभर कर सामने आए हैं।
हमारी सर्वे टीम में अनुसूचित जाति,छत्रिय ब्राह्मण पिछड़ा वर्ग के रिपोर्टरों को रखा गया था और गैर राजनीतिक लोगों आम जनता से कांग्रेस पार्टी के लिए ओपिनियन लिया गया है। ओपिनियन में यह भी पता चला है कि प्रवीण पाण्डेय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती में कई जगह कार्यक्रम में शामिल हुए और देश के संविधान के बारे में जनता को जिस तरह से संबोधित किए हैं उससे लोगों में संविधान और बाबा साहब के प्रति अटूट विश्वास बढ़ा है प्रवीण पाण्डेय द्वारा सफाई कर्मचारियों वरिष्ठ नागरिकों दलितों गरीबों साधु संतों का सम्मान किया गया है इसके पहले इस तरह से किसी नेता ने कोई कार्यक्रम नहीं किए थे प्रवीण पाण्डेय द्वारा न सिर्फ कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है बल्कि कई तरह से जनता के आपसी विवादों को बिना अदालत गए सुलझाने का प्रयास किया गया है। नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाई गई है और युवाओं को स्वरोजगार और रोजगारोन्मुखी टिप्स भी दिए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में कई धार्मिक कार्यों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धर्म प्रेमियों का विश्वास जीता है सी वोटर ओपिनियन में व्यापारियों से भी राय ली गई है और पंडित पुरोहित साधु संतों सहित विभिन्न वर्गों धर्म संप्रदाय के लोगों से भी ओपिनियन लिया गया है जिसमें सभी बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानीय लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लिए स्थानीय योग्य निर्विवाद उम्मीदवार होने की बात कही है।
लगभग सभी जगह पंचायत स्तर पर कुछ और पसंदीदा कांग्रेस नेताओं के नाम भी सामने आए हैं लेकिन सिर्फ अपने प्रभाव क्षेत्र तक ही पसंद किए गए हैं और प्रवीण पांडेय का पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों द्वारा अपनी पसंद बताया जाना उन्हें देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की पहली पसंद बनता है लोगों ने यह भी तर्क दिया कि गिरीश गौतम जैसे भाजपा के कद्दबर नेता के खिलाफ अगर कोई बाहरी नेता चुनाव लड़ेगा तो कांग्रेस पार्टी का इस बार भी 2023 में चुनाव जीतना कठिन होगा लेकिन स्थानीय उम्मीदवार खासकर एडवोकेट प्रवीण पांडेय को अगर कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो कांग्रेस पार्टी देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 2023 में जीत का परचम लहराएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.