ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior news:लग्जरी कार से आए लुटेरे… 17 मिनट में एटीएम काट कर ले गए ₹14.14 लाख!

Gwalior news:लग्जरी कार से आए लुटेरे… 17 मिनट में एटीएम काट कर ले गए ₹14.14 लाख!

 

 

 

 

 

 

 

ग्वालियर 30 दिन में जिले में दूसरी वारदात, कार की प्लेट पर देवास का नंबर चस्पा, पुलिस को मेवाती गिरोह पर शक

ग्वालियर. एटीएम कटर गैंग ने एक बार फिर पुलिस की रात की नींद उड़ा दी है। एटीएम कटर गैंग गुरुवार-शुक्रवार रात 3:03 बजे पहुंची और बहोडापुर में एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। सफेद लग्जरी कार से आए चार लुटेरों ने 17 मिनट में ही एटीएम काट दिया और उसकी कैश ट्रे से 14.14 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। इस बार भी वारदात के तरीके से मेवाती लुटेरों पर शक है। रात में एक और एटीएम लूटने की यह वारदात बहोड़ापुर में हुई। यहां अनिल सिकरवार के मकान में एसबीआई के दो एटीएम हैं। सीसीटीवी से मालूम चला कि लुटेरे रात 3:03 बजे एटीएम पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लुटेरे पनिहार के रास्ते शहर में घुसे थे और सिर्फ 17 मिनट में एटीएम को लूटकर मुरैना के रास्ते भाग गए।

 

 

 

 

 

 

सहारनपुर गैंग ने लूटा था एटीएम, 1 गिरफ्तार

30 दिन में एटीएम का पैसा लूटने की दूसरी वारदात पुलिस के खाते में आई है। ठीक एक महीना पहले डबरा में 27 नवंबर को लुटेरों ने एसबीआइ का एटीएम उखाड़ 9.82 लाख लूटा। इस वारदात में सहारनपुर का गिरोह ट्रेस हुआ है। पुलिस अभी तक लुटेरे के वाहन चालक वाजिद को ही खाली हाथ दबोच पाई है।

 

 

 

 

 

पनिहार-मुरैना तक का रूट, कैमरे खंगाले

रात में एसबीआइ का एटीएम काटकर 14.14 लाख रुपए लूट में मेवाती गिरोह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है लुटेरे पनिहार के रास्ते शहर में घुसे हैं। आनंद नगर तक उनकी कार पर देवास के रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगी थी। सुबह 4 बजकर 4 मिनट के करीब यही कार मुरैना टोल प्लाजा पर देखी गई है।

 

 

 

 

 

कैमरे पर स्प्रे, कटर से एटीएम काटा

लुटेरे कार में गैस कटर और एटीएम काटने के औजार लेकर आए थे। इनमें से एक लुटेरा कार से उतरा और अंदर जाकर एटीएम के कैमरे पर स्प्रे किया फिर उसके तीनों साथी कार से उतरे। डिग्गी से गैस कटर निकाल कर एक एटीएम काटा। पूरा पैसा लूटकर भाग गए।

 

 

 

 

 

 

लुटेरों ने रात के वक्त एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें भरा पैसा लूटा है। फुटेज से लुटेरों का रूट ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात के तरीके से लगता है कि मेवाती गिरोह ने एटीएम काटा है।

अखिलेश रेनवाल, एएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button