मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : रीवा पुलिस टीम ने सामूहिक बलात्कार कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को घटना के महज 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार..

रीवा पुलिस ने सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपियों को घटना के महज 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार,

मनोज सिंह / विराट वसुंधरा : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

रीवा :  पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) विवेक कुमार लाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक अरविन्द सिहं राठौर जो पुलिस टीम के साथ कार्यवाई करते हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को घटना के महज 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया है,

घटना का सक्षिप्त विवरण…

फरियादिया / पीड़िता दिनांक 28/12/2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आज सुबह करीबन 10.00 बजे मै प्रतिदिन की तरह छोटी दरगाह मजदूरी की तलाश मे जा रही थी जब मै एसजीएमएच अस्पताल के पास शंकर जी के मंदिर के सामने वाली गली से मेन रोड मे पहुंची तो दो अज्ञात व्यक्ति मिले जो मजदूरी करने ले जाने के बहाने पाण्डेन टोला स्कूल के पीछे खाली पड़े मैदान के पास झाडियों तरफ लेजाकर मेरे साथ जबरन गलत कार्य (बलात्कार) किये मेरे द्वारा हल्ला गोहार करने पर मेरे साथ हांथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये। पीड़िता / फरियादिया की सूचना पर से थाना कोतवाली मे धारा- 64,70 (1), 115 (2),351 (3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया,

थाना मे रिपोर्ट प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलग अलग 03 पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों के पता तलाश में लगाई गई, जिसमे 01 टीम के द्वारा रास्ते मे लगे कैमरो को देखकर आरोपियो के फुटेज प्राप्त किये गये तथा दूसरी टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास फरियादिया द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर आरोपियों के संबन्ध मे जानकारी इक‌ट्ठा की गई तथा तीसरी टीम द्वारा घटना स्थल को सुरक्षित कराकर विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ की गई,

प्रकरण मे आरोपियो की पता रसी में लगभग 50 कैमरो के फुटेज और घटना स्थल के आस पास लगभग 30 लोगो से आरोपियो के बारे मे पूछताछ कर दोनो आरोपियो को चिह्नित कर लिया गया, आरोपियो को चिन्हित करने के बाद उनके सम्भावित स्थानो पर दबिस दी गई जिसमे घटना मे सामिल एक आरोपी अभिषेक हरिजन को उसके मोहल्ले से और दूसरे आरोपी धरमू को जो भागने की फिराक में नया बस स्टैंड गया था को रास्ते से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जिनसे विधिवत पूछताछ की गई जो बलात्कार की घटना कारित करना कबूल किया ,

जिन्हे प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से आरोपियो का जेल वारण्ट प्राप्त होने पर केद्रीय जेल रीवा मे दाखिल करा दिया गया है,

गिरफ्तार आरोपी-

1- धर्मराज बंसल उर्फ धरमू बंसल पिता रमेश बंसल उम्र 25 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा नया तालाब थाना कोतवाली जिला रीवा म.प्र.

2- अभिषेक हरिजन पिता राजेन्द्र हरिजन उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डेय टोला थाना कोतवाली जिला रीवा म.प्र.

महत्वपूर्ण भूमिका…

रीवा कोतवाली थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, उप निरी. सुशीला साकेत, उप निरी. रुक्मणी पाण्डेय, स.उ.नि महेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर, राजकुमार तिवारी, आर, अनिल विश्वकर्मा, आर संजीत यादव, आर, सुधीर शुक्ला, महिला आर सोनाली गुप्ता, महिला आर सुनीता सोलंकी, आर रज्जन प्रजापति आर, अस्वनी A सिंह, आर ओमकार त्रिपाठी, आर सुनील सिंह, आर. मानेन्द्र शर्मा, आर सुभाषचन्द्र, सैनिक शिवम पाण्डेय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button