MP News: मऊगंज जिले में सेल्समैन पर लगा 7 लाख 23 हजार के खाद्यान्न घोटाले का आरोप पुलिस ने दर्ज किया मामला।
MP News: मऊगंज जिले में सेल्समैन पर लगा 7 लाख 23 हजार के खाद्यान्न घोटाले का आरोप पुलिस ने दर्ज किया मामला।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले से अलग हुए नवगठित मऊगंज जिले में बड़ा खाद्यान्न घोटाला होने का आरोप लगा है जहां गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न पर सेल्समैन ने हेराफेरी की है शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न घोटाला यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार कई जगह ऐसी शिकायतें आई और वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच किया जहां शिकायतें सही पाई गई और भ्रष्टाचार करने वाले सेल्समैनों पर कार्यवाही भी हुई है इसी तरह अब नया मामला नवगठित मऊगंज जिले से सामने आया है जहां सेल्समेन द्वारा गरीबों की खाद्यान्न पर हेरा फेरी करने का आरोप लगा है अक्सर देखा जाता है की शान द्वारा गरीबों को दी जाने वाली खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है।
कितना हुआ खाद्यान्न घोटाला
मऊगंज जिले के ग्राम हर्रइ प्रताप सिंह गांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन छत्रपाल सिंह पुत्र रामदेव सिंह पर गरीबों को दिया जाने वाला खाद्यान्न बाजार में बेचने का आरोप लगा है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि सेल्समेन द्वारा की गई खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायत पर 13 सितंबर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल गुप्ता दुकान का सत्यापन करने पहुंचे तो 85 किंटल गेहू,165 किंटल चावल,185 किंटल नमक, 2 किंटल मूग की दाल स्टॉक में कम पाई गई थी।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
जांच उपरांत सेल्समैन को नोटिस देकर 7 लाख 23 हजार रूपये जमा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सेल्समैन द्वारा ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही उक्त राशि जमा की गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल गुप्ता ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर उक्त सेल्समैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी गई है मऊगंज थाना पुलिस द्वारा पूरे घटना की जांच शुरू कर दी गई है।