MP NEWS : साल गुजर गया मगर, हत्या-लूट सहित आधा दर्जन अपराध अब भी अनसुलझे
MP NEWS : इंदौर: शहर में पिछले साल हुई हत्या और लूट जैसी आधा दर्जन से अधिक गंभीर घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. साल तो गुजर गया मगर कुछ मामले अब भी अनसुलझे है. इन मामलों में आरोपियों के फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस अब तक उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है.
इन गंभीर मामलों में पुलिस की विफलता ने सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां कुछ मामलों में पुलिस को आरोपियों के फुटेज तक मिल चुके हैं, वहीं उनकी गिरफ्तारी में हो रही देरी से पीड़ित परिवारों में निराशा है.
यह हैं अनसुलझे मामले…
कनाड़िया थाना क्षेत्र में पिछले साल एक महिला से रेप की कोशिश की गई थी. एक आरोपी ने लिफ्ट के बहाने महिला को सुनसान इलाके में ले जाकर रेप का प्रयास किया. पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनाई देने पर वह भाग गया. इस मामले में पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिले, जिससे आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. दूसरा मामला भी कनाड़िया थाना क्षेत्र का हैं. यहां पर एक गार्ड कमलसिंह परिहार पर काली बाइक से आए तीन बदाशों ने हमला कर उसकी लायसेंसी बंदूक छीन ली थी. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस अब भी आरोपियों की तलाश कर रही है. तीसरी घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है. यहां पर एक युवती से सवा लाख रुपए की लूट हो गई थी.
युवती अपने भाई की शादी के लिए बैंक में गिरवी रखे जेवर छुड़ाने जा रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. चौथी घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है. थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर मोहम्मद अनीस को उसके ही घर में उसका नौकर दीपक थापा अपने दो साथियों के साथ डेढ़ करोड़ रुपए के जेवर व नगदी लेकर नेपाल भाग गया. पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. इसी तरह पांचवा अनसुलझा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के हैं. यहां के नंदीग्राम इलाके में पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस को कलाली से आरोपियों के फुटेज तो मिले मगर पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही. वहीं छटी घटना अपोलो टॉवर की है. यहां पर आरोपियों ने नोट गिराकर एक व्यापारी का बैग उड़ा लिया था. इस मामले में भी पुलिस को घटना के फुटेज मिले हैं, मगर आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है