भोपालमध्य प्रदेश
MP news:आयुष्मान योजना के लिए कोई पैसे मांगे तो 14555 या 18002332085 पर करें कॉल!
MP news:आयुष्मान योजना के लिए कोई पैसे मांगे तो 14555 या 18002332085 पर करें कॉल!
भोपाल . आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज कराने वाले मरीजों से यदि अस्पताल में पैसों की मांग की जाती है या उन्हें कोई असु़विधा होती है तो वे एनएचए हेल्पलाइन नंबर 14555 या एसएचए मप्र हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर शिकायत कर सकते हैं। सीईओ आयुष्मान भारत योजना डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि इलाज के दौरान हितग्राही को किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इलाज पूरा होने के बाद डिस्चार्ज के समय निल राशि का बिल प्राप्त करना सुनिश्चित करें।