मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में दर्जन भर BJP जिला अध्यक्ष होंगे रिपीट, कई जिलों में सहमति नही
मध्यप्रदेश में दर्जन भर BJP जिला अध्यक्ष होंगे रिपीट, कई जिलों में सहमति नही
बीजेपी जिला अध्यक्ष जिनको बने अभी कम समय हुआ है उनके रिपीट होने की पूरी संभावना है। कई जिलों में मंत्री और विधायक अपने समर्थकों को अध्यक्ष बनाने की जुगत में दिख रहे हैं। मध्यप्रदेश के सागर, सतना, रीवा, पन्ना, भिंड, मुरैना, बालाघाट, छिंदवाड़ा, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, नरसिंहपुर, गुना, भोपाल, इंदौर और जबलपुर जिलों में नेताओं के दबाव और अपने चहेतों को जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने के चलते संगठन में सहमति नहीं बन पा रही है। साथ ही मैहर, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर, रतलाम , पांढुना, बड़वानी, बुरहानपुर,इंदौर ग्रामीण, हरदा, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में BJP जिला अध्यक्ष रिपीट होने की संभावना है।