केवल इन महिलाओं को मिलेंगे 25000 रुपये, लाडली बहना आवास योजना की किस्त की तारीख जारी

मध्य प्रदेश (MP) राज्य में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत सुनिश्चित की गई लाडली बहना आवास योजना काफी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इस योजना में आवेदन के बाद अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

जिन महिलाओं ने मध्य प्रदेश राज्य सरकार से आवास पाने की उम्मीद में आवेदन किया है, वे यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार लाडली बहना आवास योजना के लिए आखिरकार कब निर्णय लेगी और कब तक करेगी इसे शुरू किया जाए?

Ladli Behna Yojana 20th Kist:लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त की तारीख जारी

महिलाओं की इन्हीं चिंताओं को पूरा करने के लिए आज हम इस लेख में आपको लाडली बहना आवास योजना से जुड़ी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि राज्य में लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त कब तक ट्रांसफर की जा सकती है सामाप्त करो।

Ladli Behna Awas Yojana First Kist

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना की पंजीकृत ऐसी महिलाएं जिनके पास रहने के लिए स्वयं का पक्का मकान नहीं है या फिर झोपड़पत्तियों में निवास कर रहे हैं उन सभी से आवेदन लेते हुए यह वादा किया गया था कि उनके लिए राज्य सरकार के द्वारा ही दो कमरे वाले पक्के मकान का निर्माण करवाया जाएगा।

राज्य स्तरीय इस योजना में केंद्र स्तर वाली पीएम आवास योजना की तरह ही महिलाओं के लिए आवास निर्माण करवाने हेतु वित्तीय राशि की स्वीकृति की जाने वाली है जो सभी पात्र महिलाओं के लिए किस्तों के रूप में दी जाएगी।

लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता

लाडली बहना आवास योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं के लिए मकान दिया जाने वाला है।
ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है वे इसके लिए पात्र होगी।
जो महिलाएं लाडली बहना योजना से पंजीकृत है तथा हर महीने मासिक लाभ प्राप्त करती है वह मकान का लाभ ले पाएंगी।
महिला के पास रहने हेतु पक्का मकान नहीं होना चाहिए तथा उसकी आर्थिक स्थिति भी निम्न वर्ग की ही हो।
महिला के परिवार में आय का कोई पर्याप्त साधन नहीं होना चाहिए।

लाडली बहना आवास योजना के लाभ

लाडली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं के लिए मकान निर्माण हेतु 140000 रुपए तक की राशि स्वीकृत की जाने वाली है।
इस योजना का पूरा पैसा लगभग चार किस्तों के माध्यम से जारी होगा जिसकी पहली किस्त ₹25000 तक की होगी।
इस योजना से अब महिला के परिवार वालों के लिए पक्के मकान की सुविधा प्राप्त हो पाएगी।
महिलाओं के नाम पर मकान निर्माण हेतु सहायता दिए जाने पर परिवार में महिलाओं का स्थान उच्च होगा।
जो महिला एकल जीवन या आत्मनिर्भर जीवन यापन कर रही है उनके लिए यह सहायता काफी सराहनीय है।

Ladli Bahana Awas Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य में लाडली बहना आवास योजना चलाई जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि राज्य के जो परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं उन सभी के लिए पक्के मकान के उत्तम सुविधा मिल सके ताकि वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन यापन कर सके। इसी उद्देश्य के तहत इस बार राज्य की 5 लाख से अधिक महिलाओं के लिए तक आवास की सुविधा मिलने वाली है।

Ladli Bahana Awas Yojana किस्त स्टेटस कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना की किस्त जारी हो जाने के बाद सभी महिलाओं के लिए अपनी लाभ की स्थिति जानने हेतु किस्त का बेनिफिशियरी स्टेटस निम्न चरणों के माध्यम से देख लेना होगा।-

सबसे पहले महिलाओं को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करे एवं होम पेज तक पहुंच जाए।
होम पेज में मेनू सेक्शन दिखाई देगा जहां पर कोने में भुगतान स्थिति वाला विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब अगला ऑनलाइन पेज खुल जाएगा जहां पर महिला का सदस्य आईडी क्रमांक ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर दर्ज कर देना होगा।
इसके बाद जेनरेट ओटीपी से वेरीफाई करते हुए कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
इसके बाद वेरीफाई करते हुए कुछ देर इंतजार करें।
अब आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त का स्टेटस खुल जाएगा।

Exit mobile version