MP news, बाप -बेटे को 30 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
MP news, बाप -बेटे को 30 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
साल बदला लेकिन रिश्वत लेने वालों की नीयत नहीं बदली मध्यप्रदेश में नया साल लगते ही मऊगंज जिले में एक बाबू 5 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया था और अब तक प्रदेश भर में लगभग आधा दर्जन से अधिक रिश्वत लेने वाले अलग अलग लोगों को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है इसी तरह का एक और मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है जहां लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू और उसके बेटे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है बाबू द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही थी।पिता पुत्र के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह था पूरा मामला।
घटना को लेकर बताया गया है कि बालाघाट जिले के बैहर स्थित क्लीनिक में बीते 23 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए क्लीनिक में ताला लगा दिया था और चाबी अपने साथ अधिकारी ले गए थे जब क्लीनिक संचालक ने मामले को रफा-दफा करने की बात कही तब स्वास्थ्य विभाग के बाबू ने चाबी वापस करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत क्लीनिक के संचालक डॉ दिनेश कुमार मरकाम ने लोकायुक्त पुलिस से की थी।
पिता – पुत्र पकड़ाए।
लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के बाबू के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर जांच उपरांत शिकायत सही पाई और बीते दिन स्वास्थ्य विभाग के बाबू प्रवीण जैन और उसके पुत्र प्रिंस को
30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।